Raigarh news: तीन सालों से डेंगू की मार झेलने के बाद भी अलर्ट नहीं हुआ निगम, कर रहा ऐसी लापरवाही
तीन सालों से डेंगू की मार झेलने के बाद भी अलर्ट नहीं हुआ निगम Municipal corporation is not cleaning the dengue affected zone
Municipal corporation is not cleaning the danger zone despite suffering from dengue
रायगढ़। नगर निगम क्षेत्र में पिछले तीन सालों से लगातार तीन सालों से का प्रकोप होता रहा है, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम ने अब तक डेंगू को लेकर व्यापक तैयारियां नहीं की है। बारिश सर पर है, लेकिन अब तक निगम ने दवाओं की खरीदी के लिए टेंडर तक नहीं दिया है। डेंगू के लिए संवेदनशील माने जाने वाले वार्डों में सफाई अभियान तक नहीं शुरु किया गया है। ऐसे में विपक्ष में बैठी भाजपा नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रही है। भाजपा का कहना है कि नगर निगम स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषय को लेकर भी गंभीर नहीं है।
Read More: सेल्फी ने खोला राज.. बहादुरी दिखाने के चक्कर में चढ़े पुलिस के हत्थे, जानिए क्या है माजरा
दरअसल रायगढ़ शहर में पिछले तीन चार सालों से लगातार डेंगू के मामले सामने आते रहे हैं। बीते साल जुलाई और अगस्त महीने में डेंगू के तकरीबन 77 मामले सामने आए थे, जबकि उसके पिछले साल 2021 में डेंगू प्रभावितों की संख्या 350 पार थी। शहर के संजय मार्केट, इंदिरा नगर, बैकुंठपुर, पुरानी बस्ती, राजीव नगर जैसे इलाकों में हर साल डेंगू का प्रकोप सबसे अधिक होता है। स्वास्थ्य विभाग ने इन इलाकों को डेंगू के लिए डेंजर जोन घोषित किया है, लेकिन फिऱ भी नगर निगम ने इस साल अब तक इन इलाकों में डेंगू की रोकथाम के लिए सफाई अभियान नहीं चलाया है। वार्डों के लिए दवाओँ की खरीदी भी नही की जा सकी है। ऐसे में भाजपा शहर सरकार पर उदासीनता का आरोप लगा रही है।
Read More:
भाजपा का कहना है कि निगम स्वास्थ्य और सफाई जैसे विषय को लेकर गंभीर नहीं है। अगर ऐसी ही लापरवाही रही तो इस बार भी डेंगू का प्रकोप इन वार्डों में होगा। इधर मामले में नगर निगम सफाई व्यवस्था बेहतर होने का दावा कर रहा है। निगम के अधिकारियों कहना है कि डेंगू के लिए संवेदनशील घोषित वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम के पास बीते साल की दवाओँ का स्टाक है लिहाजा दवाओं की दिक्कतें नहीं आएँगी। जरुरत पडने पर इस साल भी दवाओं की खरीदी के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। बारिश के पहले पहले दवाओं की खरीदी कर ली जाएगी। IBC24 से अविनाश पाठक की रिपोर्ट

Facebook



