Raigarh Bank Robbery Case: अब जाकर पूरी तरह सुलझा रायगढ़ बैंक डकैती का मामला.. जानें क्या हुआ ऐसा

Raigarh Bank Robbery Case: अब जाकर पूरी तरह सुलझा रायगढ़ बैंक डकैती का मामला.. जानें क्या हुआ ऐसा

Raigarh Bank Robbery Case Update

Modified Date: October 3, 2023 / 06:27 pm IST
Published Date: October 3, 2023 6:06 pm IST

रायगढ़: बीते दिनों रायगढ़ जिले में हुई एक्सिस बैंक डकैती मामले को अब पूरी तरह सुलझा लिया गया है। (Raigarh Bank Robbery Case Update) पुलिस ने इस मामले में फरार दो और आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जहां पुलिस ने पहले ही 5 आरोपियों को बलरामपुर पुलिस की मदद से हिरासत में लिया था तो वही दो अन्य डकैत फरार हो गए थे। वही अब उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ में आये दोनों आरोपियों का नाम नितेश उर्फ नीतीश जाधव और प्रकाश उर्फ पंकज जाधव है। यह दोनों कुख्यात डकैत भी बिहार के शेरघाटी गैंग से ताल्लुक रखते है। जानकारी यह भी सामने आई है कि दोनों पहले भी आधे दर्जन डकैती काण्ड को अंजाम दे चुके है। रायगढ़ पुलिस को उम्मीद है कि दोनों पूछताछ में अभी कई बड़े खुलासे कर सकते है।

CG Congress Condidate list :पूर्व मंत्री का बड़ा आरोप, प्रदेश की 90 सीटों पर अटकी कांग्रेस.. नहीं हो पा रहा पैसों का लेनदेन! कांग्रेस नेता ने किया पलटवार

ये हुए थे पहले गिरफ्तार

डकैती के इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपियों में निशांत कुमार उर्फ पंकज महतो (32) वर्ष, ग्राम खरखरी मधुवन धनबाद झारखण्ड, राकेश गुप्ता (21) वर्ष, बार नकनुष्पा थाना शेरघाटी जिला गया बिहार, अमरजीत कुमार दास, निवासी भरारी थाना शेरघाटी जिला गया बिहार (क्रेटा मालिक), उपेन्द्र सिंह 50 वर्ष, निवासी कनौदी थाना गुरुवा गया बिहार, राहुल दास ( 28) झारखण्ड शामिल थे।

 ⁠

क्या था मामला

दरअसल पिछले महीने 19 सितम्बर को रायगढ़ के ढिमरापुर स्थित एक्सिस बैंक में चाकू की नोक पर 5 करोड़ 62 लाख कीमत की कैश और ज्वेलरी की लूट कर ली गई थी। सुबह आठ बजे बैंक खुलते ही इन लोगों ने हमला बोला था और तीन एयर बैग में लूट की रकम और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।

डकैती सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमोशन

Raigarh:रायगढ़ बैंक डकैती सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा प्रमोशन, सैलरी इंक्रीमेंट और नगद पुरस्कार - Raigarh: Policemen Who Solve Raigarh Bank Robbery Will Get ...

गौरतलब है कि इस केस को रायगढ़ और बलरामपुर जिले की पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाया था। इन पुलिसकर्मियों को सीएम भूपेश बघेल ने सम्मान और विशेष प्रोत्साहन देने की बात कही थी। इन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, सैलरी इंक्रीमेंट, नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown