Raigarh Crime News: दिनदहाड़े लाखों की डकैती से सहम उठा रायगढ़.. 3 महिलाओं ने इस तरह दिया पूरे वारदात को अंजाम
Raigarh Dakaiti News
रायगढ़: प्रदेश के केलोधानी यानी रायगढ़ में बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया हैं। हैरानी की बात यह हैं कि इस बड़ी डकैती में तीन महिलायें शामिल हैं जिन्होने बेख़ौफ़ होकर एक घर पर धावा बोला हैं।
पूरा मामला रायगढ़ के सूर्या विहार कालोनी में सामने आया हैं। यहाँ डकैत महिलाओं ने मकान मालिक महिला के हाथ-पैर बांध दिए और दस लाख रुपये से ज्यादा के गहने-जेवरात की डकैती कर मौके से फरार हो गए। मामला चक्रधर नगर ठाणे में सामने आई हैं। सूचना पाकर पुलिस के आला-अफसर मौके पर पहुँच गए हैं। डकैतों की धरपकड़ के लिए जिले भर में नाकेबंदी की जा रही है साथ ही आसपास लगे सीटीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा हैं। दिन दहाड़े सामने आये इस वारदात से इलाके के लोगों में दहशत कायम हैं।

Facebook



