Mandsaur Viral Video: नशे में धुत ट्रक चालक ने मचाया आतंक, खौफनाक ड्राइविंग का वीडियो वायरल, लाइव देखकर राहगीरों की सांसें थम गईं
Mandsaur Viral Video: नशे में धुत ट्रक चालक ने मचाया आतंक, खौफनाक ड्राइविंग का वीडियो वायरल, लाइव देखकर राहगीरों की सांसें थम गईं
Mandsaur Viral Video/Image Source; IBC24
- नशे में धुत ट्रक चालक ने मचाया आतंक
- नशे में हाईवे पर खौफनाक ड्राइव
- सोशल मीडिया में वायरल
मंदसौर: Mandsaur Viral Video: महू–नीमच बायपास हाईवे पर नशे में धुत ट्रक चालक ने ऐसा खतरनाक प्रदर्शन किया कि राहगीरों की सांसें थम गईं। ट्रक चालक न केवल तेज रफ्तार में था, बल्कि पीछे से आ रहे वाहनों को आगे निकलने ही नहीं दे रहा था। पूरा हाईवे लहराता ट्रक और उसका खतरनाक रवैया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
नशे में हाईवे पर खौफनाक ड्राइव (Mandsaur drunk truck driver)
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक चालक ने हाईवे पर नियंत्रण खो दिया था और ट्रक बार-बार डिवाइडर पर चढ़ता दिखाई दे रहा था। पीछे से आ रहे दो- और चार-पहिया वाहनों को ट्रक ओवरटेक करने तक का मौका नहीं मिल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक का यह व्यवहार बेहद खतरनाक था। राहगीरों ने खुद को बचाते हुए इस घटना का वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर साझा किया। स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही पर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हाईवे पर मची अफरातफरी (Mandsaur truck incident)
Mandsaur Viral Video: पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर ट्रक और चालक की पहचान करने में जुट गई है। इस घटना से स्पष्ट हो गया कि नशे में वाहन चलाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि कई जिंदगियों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। सौभाग्य से ट्रक अंत में खाई की ओर मुड़ते हुए रुक गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें
- बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन? जीतन राम मांझी ने किया बड़ा खुलासा, कहा- राज्यपाल को नीतीश कुमार सौपेंगे इस्तीफ़ा
- दिल्ली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड पकड़ा गया… उमर के साथ मिलकर ऐसे बनाया था खौफनाक प्लान, NIA को मिली बड़ी सफलता
- शिक्षक निकला दरिंदा! नाबालिग छात्रा को इस जगह अकेला पाकर बनाया हवस का शिकार, फिर थानेदार भी मेहरबान… अब SP ने लिया बड़ा एक्शन

Facebook



