PM Modi In Raigarh: टीएस सिंहदेव के बयान पर BJP अध्यक्ष ने कहा मोदी सरकार की नीति ‘सबका साथ, सबका विकास’.. जाने क्या कहा था डिप्टी सीएम ने
TS Singhdeo On PM Narendra Modi
रायगढ़: राज्य के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने प्रतिक्रया देते हुए कहा कि केंद्र मोदी सरकार की नीति ही सबका साथ सबका विकास है। (TS Singhdeo On PM Narendra Modi) लेकिन यहाँ की कांग्रेस सरकार को इस बात से कोई सरोकार नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा से छत्तीसगढ़ की जनता का ख्याल रखा। आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को 6 हजार करोड़ रुपयें से ज्यादा की सौगात दी है।
अरुण साव ने कहा ये कोई कहने की बात नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार हर तरह से छत्तीसगढ़ की मदद कर रही है। लेकिन छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को प्रदेश के ढाई करोड़ जनता से कोई लेना-देना नहीं है। विकास के काम इनकी फितरत में नहीं है। फिर चाहे वह लोगों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित करना हो या जलजीवन मिशन के तहत लोगों के घरो तक पानी पहुंचाने का काम हो, चाहे गरीब कल्याण अन्न योजना का मामला हो। हर काम में इन्होने रोड़े अटकाएं। इन्हे जनता की फिक्र नहीं है, इन्हे फिक्र है अपने कटमनी और करप्शन की और एक परिवार के सेवा करने की।
अरुण साव ने कहा कि पोरा पर्व पर छत्तीसगढ़ को सौगातें मिली है यह ऐतिहासिक है। आज इतने विपरीत मौसम के बावजूद जनता को जो जुड़ाव रायगढ़ में हुआ यह भी ऐतिहासिक है। यह भाजपा के विजय का शंखनाद है। छत्तीसगढ़ के लोगों का जज्बा है।
क्या कहा टीएस सिंहदेव ने
दराल कोड़ातराई में हुए आमसभा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी शासकीय कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यहाँ उन्होंने बड़ी संख्या में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी पीएम के साथ मंच पर रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत सारी चीजें देते रहे हैं और दे रहे हैं, मैंने कभी भेदभाव का अनुभव नहीं किया, राज्य से हम लोगों ने अगर काम किया, केंद्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे।
डॉ रमन ने भी भरी हामी
टीएस सिंहदेव के बयान पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी हामी भरी। मिडिया से हुई बातचीत में उन्होंने कहा तारीफ तो सबको करना पड़ेगा। फिर वह टी एस सिंहदेव हो या फिर भूपेश बघेल। नरेंद्र मोदी जी के जो उपलब्धि है पिछले 9 सालों में देश का जो कायाकल्प हुआ है उसकी तारीफ सबको करनी पड़ेगी। मोदी जी का काम ही ऐसा है।

Facebook



