Raigarh News: किसानों के लिए आफत बन कर आई बेमौसम बारिश, खेत से खलिहान तक भीगे धान, परेशान हुए किसान
Raigarh News: किसानों के लिए आफत बन कर आई बेमौसम बारिश, खेत से खलिहान तक भीगे धान, परेशान हुए किसान
Raigarh News
रायगढ़।Raigarh News: रायगढ़ में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। बारिश की वजह से जहां खेतों में धान की फसल खराब हो रही है तो वहीं खलिहान में भी धान भीग रहा है। अचानक शुरू हुई बारिश की वजह से किसानों को धान सहेजने का मौका भी नहीं मिल पाया है। किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से धान में नमी आ रही है ऐसे में वे धान समर्थन पर नहीं बेच पाएंगे। रायगढ़ जिले में इस साल जहां धान की अच्छी पैदावार होने से किसान काफी खुश थे, तो वहीं पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। बारिश की वजह से किसानों की फसल खराब हो रही है। जिन किसानों ने धान की कटाई कर ली थी और खलिहानों में धान को जमा किया था उनकी फसल भी बारिश में खराब हो रही है।
धान को ढंक कर रखने के दिए निर्देश
Raigarh News: किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश का अंदेशा नहीं था। अचानक हुई बारिश की वजह से उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है। अगर दो तीन दिन यही स्थिति रही तो पूरी की पूरी फसल चौपट हो जाएगी। बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है। हालांकि धान की आवक अभी अधिक नहीं होने की वजह से खरीदी केंद्र में धान भीगने की शिकायतें नहीं मिली है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि खराब मौसम को देखते हुए सभी समितियों को पर्याप्त तिरपाल की व्यवस्था करने और धान को ढंक कर रखने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक जिले के किसी भी केंद्र में धान भीगने की शिकायत नहीं मिली है। सभी केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है।

Facebook



