Home » Chhattisgarh » Woman officer arrested by ACB in Raigarh, She was collecting bribe money from petrol pump operator
Chhattisgarh Corruption Case: रायगढ़ में रिश्वत लेते महिला इंस्पेक्टर गिरफ्तार.. इस काम के एवज में मांगे थे 18 हजार रुपये, दूसरी किश्त लेते चढ़ी हत्थे..
अफसर आरोपी महिला अफसर से कड़ाई से पूछताछ कर रहे है। उसे न्यायलय में पेश करने की भी तैयारी की जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरों के इस औचक कार्रवाई से विभाग के दुसरे अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल है।
Publish Date - February 24, 2025 / 05:49 PM IST,
Updated On - February 24, 2025 / 05:50 PM IST
Woman officer arrested by ACB in Raigarh || Image- IBC24 News File
HIGHLIGHTS
रायगढ़ में महिला नापतौल इंस्पेक्टर 8,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
पेट्रोल पंप गड़बड़ी मामले में 18,000 रुपये रिश्वत की मांग का खुलासा
भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की सख्त कार्रवाई से सरकारी तंत्र में पारदर्शिता पर जोर
Woman officer arrested by ACB in Raigarh: रायगढ़: जिले में पदस्थ महिला नापतौल इंस्पेक्टर ओलिभा किस्पोट्टा को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 8,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पेट्रोल पंप में नापतौल की गड़बड़ी से संबंधित मामले में की गई।
सूत्रों के अनुसार, ओलिभा किस्पोट्टा ने पेट्रोल पंप संचालक से नापतौल में गड़बड़ी के मामले को सुलझाने के लिए 18,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पहले ही 10,000 रुपये एडवांस के रूप में लिए जा चुके थे। शेष 8,000 रुपये की राशि लेते समय एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Woman officer arrested by ACB in Raigarh: बहरहाल एसीबी के अफसर आरोपी महिला अफसर से कड़ाई से पूछताछ कर रहे है। उसे न्यायलय में पेश करने की भी तैयारी की जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरों के इस औचक कार्रवाई से विभाग के दुसरे अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल है।
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) एक सरकारी एजेंसी है जो सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच और कार्रवाई करती है।
2. नापतौल इंस्पेक्टर का कार्य क्या होता है?
नापतौल इंस्पेक्टर का मुख्य कार्य विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों में माप और वजन उपकरणों की सटीकता सुनिश्चित करना है, ताकि उपभोक्ताओं को सही मात्रा और वजन मिले।
3. यदि किसी सरकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगी जाए तो क्या करें?
यदि किसी सरकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगी जाती है, तो संबंधित व्यक्ति को तुरंत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) या स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करनी चाहिए।
4. एसीबी द्वारा रिश्वत के मामलों में क्या कार्रवाई की जाती है?
एसीबी रिश्वत के मामलों में शिकायत मिलने पर जांच करती है और सत्यापन के बाद संबंधित अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए ट्रैप कार्रवाई करती है। दोषी पाए जाने पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाती है।
5. पेट्रोल पंप में नापतौल की गड़बड़ी से उपभोक्ताओं को कैसे बचाया जा सकता है?
उपभोक्ताओं को पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाते समय मीटर रीडिंग पर ध्यान देना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि माप सही हो। किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को देनी चाहिए।