बारिश ने खोली भवन निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल, छतों से टपक रहा पानी, कलेक्टर ने कही ये बात
बारिश ने खोली भवन निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल, छतों से टपक रहा पानीः Rain exposed corruption in building construction
Rain exposed corruption
Rain exposed corruption मुंगेलीः मुंगेली में स्वास्थ्य विभाग के भवन निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। कुछ महीने पहले निर्मित अस्पताल स्टाफ के मकानों का पहली बारिश में ही बुरा हाल हो गया है। छतों से पानी टपक रहा है। दीवारों में दरारें पड़ गई हैंष। सीलन आ रही है। अब कलेक्टर ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही।
Read more : नतीजों ने बदला भूगोल.. बदलेगा सियासी गणित! नगरीय निकायों के परिणामों से किसे क्या सबक मिला?
Rain exposed corruption दरअसल, मुंगेली में सीजी एमएससी ने जिला चिकित्सालय मुंगेली के सामने डॉक्टरों और स्टाफ के लिए 3 करोड़ 15 लाख रु की लागत से बनाए गए जी-एफ और एस टाइप 18 मकानों में इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया है।
Read more : बात निकली है.. क्या दूर तलक जाएगी? सिंहदेव के फैसले से क्या कांग्रेस और सरकार की छवि पर पड़ेगा असर?
सीजी एमएससी द्वारा रायगढ़ के फर्म मेसर्स अशोक केजरीवाल को निर्माण के लिए ठेके में दिया गया था। ठेकेदार ने इन मकानों के निर्माण में बिल्कुल भी गुणवत्ता पर ध्यान नही दिया। कलेक्टर ने जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है।

Facebook



