प्रदेश की आंगनबाड़ियों में लगने जा रहे ताले, मैदान में कूदे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कर रहे ये मांग
Anganwadi workers going on strike अपनी कई मांग को लेकर प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं फिर से आंदोलन करने जा रही है।
Increase in honorarium of Anganwadi workers of Chhattisgarh
Anganwadi workers going on strike: रायपुर। कलेक्टर दर पर मानदेय और दूसरे राज्यों की तर्ज पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी 12 से 14 हजार रुपये वेतनमान देने की मांग को लेकर प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं फिर से आंदोलन करने जा रही है। इसकी आज घोषणा कर दी गई है। आगामी 23 से 27 जनवरी तक रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर महापड़ाव आंदोलन का ऐलान किया गया है। प्रदेशभर की तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं यहां इकट्ठा होंगी, और अपनी मांगों को लेकर 5 दिनों तक आंदोलन करेंगी।
Anganwadi workers going on strike: इस बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दोनों प्रमुख धड़े एक साथ आए गए हैं ताकि आंदोलन और धरना प्रदर्शन की ताकत बढ़ाई जा सके और सरकार को उनकी मांगों मानने के लिए मजूबर किया जा सके। उस आंदोलन की सूचना देने आज प्रदेशभर के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालयों में इनकी ओर से ज्ञापन सौंपे गए। रायपुर कलेक्ट्रेट में भी दोनों धड़ों की प्रदेश अध्यक्ष सरिता पाठक और पद्मावती साहू पहुंची और अधिकारी को आगामी महापड़ाव आंदोलन की सूचना दी। पिछले साल भी इन्होनें आंदोलन किया था, तभी चेतावनी दी थी कि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में अनिश्चितकाली आंदोलन किया जाएगा।

Facebook



