Raipur Crime: दिवाली से पहले राजधानी रायपुर में मर्डर, आधी रात घर में घुसकर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, किराएदारों पर हत्या का शक
दिवाली से पहले राजधानी रायपुर में मर्डर, आधी रात घर में घुसकर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, Raipur Crime: Murder in the capital Raipur before Diwali
रायपुरः Raipur Crime छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि त्योहारों तक में वारदात को अंजाम दे रहे हैं। छोटी दिवाली की रात राजधानी के अवंति विहार इलाके में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग रत्नेश्वर बनर्जी की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं उनकी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया गया। पुलिस को मृतक के घर रह रहे किराएदारों पर हत्या का शक है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Raipur Crime मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला खम्हारडीह इलाके का है। मृतक की पहचान रत्नेश्वर बनर्जी के रूप में हुई है। अंवति विहार इलाके में एक नर्सिंग होम के सामने रत्नेश्वर बनर्जी का है। वह अपनी पत्नी के साथ रहती है। बुधवार की रात दोनों पर बदमाशों में उन पर हमला कर दिया। रत्नेश्वर बनर्जी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी माया बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल माया को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर मामले की सूचना पर खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने हत्या के शक में उनके ही घर पर रह रहे तीन किराएदारों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस तीनों में पूछताछ कर रही है। जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है।

Facebook



