Raipur News: राजधानी रायपुर में नगर निगम का एक और भ्रष्टाचार, नाली में नहीं की गई कंक्रीट फ्लोरिंग, बिना लोहे के ही बना दिया स्लैब

राजधानी रायपुर में नगर निगम का एक और भ्रष्टाचार, Raipur News: Another corruption of Municipal Corporation in the capital Raipur

Raipur News: राजधानी रायपुर में नगर निगम का एक और भ्रष्टाचार, नाली में नहीं की गई कंक्रीट फ्लोरिंग, बिना लोहे के ही बना दिया स्लैब

Reported By: Sandeep Shukla,
Modified Date: August 5, 2025 / 12:09 am IST
Published Date: August 4, 2025 11:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नाली निर्माण में लोहे और कंक्रीट का उपयोग नहीं किया गया, केवल दिखावटी सीमेंट पोताई की गई।
  • शौचालय की ऊंचाई इतनी कम कि व्यक्ति का अंदर जाना भी मुश्किल।
  • जोन आयुक्त ने जांच के बाद ठेकेदार व अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही।

रायपुर: Raipur News: लाख दावों के बाद भी सरकारी कामों में भष्ट्राचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राजधानी रायपुर के जोन 3 के अंतर्गत हुए निर्माण कार्य में बड़ा भष्ट्राचार उजागर हुआ है। यहां के पंडरी इलाके में स्थित हमर क्लीनिक के पास श्मशान घाट के बाहर नाली और शौचालय में धांधली की गई है। ठेकेदार के साथ-साथ जोन अधिकारियों ने जमकर लापरवाही बरती है। नाली निर्माण के नाम पर दोनों तरह छोटी दीवारे उठा दी गई, लेकिन स्लोप का बिलकुल भी ध्यान नहीं रखा गया है। एक ओर से नाली बंद है। शुरुआत में गहराई लगभग 9 इंच है तो बीच में 4 इंच के लगभग है। इसके बाद फिर लगभग 15 फीट बाद नाली की गहराई बढ़कर 9 इंच तक हो जाती है। यानी बीच में टापू जैसी स्थिति बन रही है। स्लैब में लोहा नहीं डाला गया है। नाली में कांक्रीट फ्लोरिंग नहीं की गई है।

Read More : Bhopal News: राजधानी के पब और क्लब में रंगीन होती रातें! नशे में चूर युवक-युवतियां, क्राइम ब्रांच की कड़ी नजर, अब होगा पुलिस वेरिफिकेशन

Raipur News: वहीं ठेकेदार ने शौचालय के नाम पर सिर्फ चबूतरे के ऊपर ऊंचा कमरा बना दिया था, जिसकी ऊंचाई महज चार फीट थी। किसी का अंदर जाना मुश्किल था। चोरी पकड़ी गई तो ऊंचाई बढ़ाई लेकिन अब भी स्लैब साढ़े पांच फीट ही है। बगल में बने बाथरूम में भी छत ढलाई की बजाए पुराना टीन शेड लगा दिया गया है। नाली की दीवारों को मजबूत दिखाने सीमेंट घोल से पोत दिया गया है। वहीं मामले में जोन आयुक्त ने जांच के बाद ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है।

 ⁠

Read More : Raipur News: वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक पर श्री नारायणा हॉस्पिटल में जनजागरूकता कार्यक्रम, नवप्रसूताओं को दी गई स्तनपान के सही तरीकों की जानकारी 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।