Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal News/Image Source: IBC24
भोपाल: Bhopal News: राजधानी भोपाल की राते अब मुंबई और दिल्ली की तर्ज पर जगमगाने लगी हैं। जैसे-जैसे रात गहराती है, शहर के नाइट क्लब और पब युवाओं की रंगीन मस्ती के अड्डे बन जाते हैं। तेज़ म्यूज़िक, जगमगाती लाइट्स और नशे की गिरफ्त में डूबते युवक-युवतियाँ… लेकिन अब भोपाल पुलिस ने इस चकाचौंध भरी रात की हकीकत से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है।
Read More : किरायेदार ने मकान मालकिन और बेटी का अश्लील वीडियो किया वायरल, ऐसे हुआ खुलासा की जानकर पुलिस भी रह गई दंग
Bhopal News: क्राइम ब्रांच की हालिया कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है। MD ड्रग्स तस्कर यासीन की रिमांड के दौरान मिले इनपुट के आधार पर खुलासा हुआ है कि भोपाल के कई क्लब और पब, नशे के सौदागरों के सुरक्षित अड्डे बन चुके हैं। ये तस्कर पहले क्लबों में नशे की खपत करवाते हैं और फिर वहीं से अपनी डिलीवरी नेटवर्क को आगे बढ़ाते हैं। कई बार नशे की ये पार्टीज़ शहर के फ्लैट्स या फार्म हाउस तक जा पहुंचती हैं।
Bhopal News: DCP क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान के मुताबिक अब शहर के सभी क्लब और पब संचालकों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इन क्लबों में काम करने वाले हर कर्मचारी चाहे वह मैनेजर हो, बाउंसर, बारटेंडर या फिर कोई अन्य स्टाफ सभी का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा, किसी भी आयोजन या पार्टी से पहले क्लब संचालकों को क्राइम ब्रांच से अनुमति लेना भी जरूरी होगा। जांच में सामने आया है कि इन क्लबों और पबों में केवल नशा ही नहीं, बल्कि संगठित गिरोहों की बुनियाद रखी जाती है। यही से युवा धीरे-धीरे एक ऐसे जाल में फंसते हैं, जहाँ से निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है। यह गैंग न सिर्फ नशे का धंधा करता है, बल्कि युवाओं को अपराध की दुनिया में भी धकेल देता है।