Raipur News: मां और बेटा मिलकर करते थे ऐसा काम, आर्मी का जवान भी देता था साथ, ऐसे हुआ काली करतूतों का खुलासा

मां और बेटा मिलकर करते थे ऐसा काम, आर्मी का जवान भी देता था साथ, Raipur News: Mother and son arrested for extorting money from sand trucks

Raipur News: मां और बेटा मिलकर करते थे ऐसा काम, आर्मी का जवान भी देता था साथ, ऐसे हुआ काली करतूतों का खुलासा
Modified Date: April 12, 2025 / 11:59 pm IST
Published Date: April 12, 2025 9:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर में फर्जी माइनिंग अफसर और पत्रकार बनकर वसूली करने वाले गैंग का पर्दाफाश।
  • गैंग में शामिल आरोपी मां-बेटे और एक आर्मी जवान।
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बाकी आरोपियों की तलाश शुरू की।

रायपुर: Raipur News: राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना पुलिस ने फर्जी माइनिंग अफसर और पत्रकार बनकर वसूली करने वाले गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। ये लोग रेत से भरे हाइवा वाहनों को रोककर ओवरलोड बताते थे। इसके बाद ऑनलाइन चालान करने का भय दिखाकर 15-15 हजार वसूल लेते थे। बताया जा रहा है कि इसमें और आरोपी शामिल है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Read More : जांजगीर प्रकाश फैक्ट्री में झुलसे 12 मजदूर, बॉयलर की भट्टी जाम होने पर हुआ बड़ा हादसा 

Raipur News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला अभनपुर थाना इलाके का है। गिरोह में शामिल प्रणव साहू नाम का शख्स खुद को सेंट्रल माइनिंग अधिकारी बताता था। महिला तिलका साहू को पत्रकार बताती थी। वहीं इस गिरोह में आर्मी की पूना स्थित इंजीनियरिंग विंग में नायक के पद पर पदस्थ आशीष प्रताप भी शामिल है। ये लोग रेत, गिट्टी से भरी हाइवा वाहन को रोककर पहले तो ओवरलोड बताते थे। फिर ऑनलाइन चालान करने का भय दिखाकर 15-15 हजार रुपए अवैध वसूलते थे। बताया जा रहा है कि तिलका साहू और प्रणव साहू रिश्ते में मां और बेटा हैं। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। गैंग के दो से तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

 ⁠

Read More : LSG vs GT Highlights: गुजरात टाइटन्स के विजयी रथ पर लखनऊ ने लगाई रोक, 6 विकेट से मात देकर हासिल की सीजन की चौथी जीत 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।