Raipur News: छत्तीसगढ़ में भी होगा वोटर लिस्ट का परीक्षण! कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने की बड़ी मांग

Raipur vijay sharma news: कांग्रेस ने बिलासपुर में बड़ी सभा कर भाजपा पर हमला बोला। दूसरी ओर गृहमंत्री विजय शर्मा ने पहले तो कांग्रेस पर वोट चोरी का आरोप लगाया। अब उन्होंने छत्तीसगढ़ में बिहार की तर्ज पर एसआईआर कराने की मांग कर दी है।

Raipur News: छत्तीसगढ़ में भी होगा वोटर लिस्ट का परीक्षण! कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने की बड़ी मांग
Modified Date: September 12, 2025 / 08:19 pm IST
Published Date: September 12, 2025 8:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में भी SIR की प्रक्रिया लागू करने की मांग
  • छत्तीसगढ़ में भी एसआईआर को लेकर जंग तेज
  • एसआईआर की प्रक्रिया पर कांग्रेस का सवाल

रायपुर: Raipur News, छत्तीसगढ़ की सियासत में वोट चोरी को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने बिलासपुर में बड़ी सभा कर भाजपा पर हमला बोला। दूसरी ओर गृहमंत्री विजय शर्मा ने पहले तो कांग्रेस पर वोट चोरी का आरोप लगाया। अब उन्होंने छत्तीसगढ़ में बिहार की तर्ज पर एसआईआर कराने की मांग कर दी है। विजय शर्मा की मांग पर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है।

बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी एसआईआर पर देशभर में सियासत गर्म है। बिहार में 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काटे जाने को लेकर बिहार में विपक्ष सड़काें पर है। निर्वाचन आयोग कटघरे में है और सत्तारुढ़ दल बचाव में उतरा नजर आ रहा है। अब एसआईआर की इसी प्रक्रिया को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में भी लागू करने की मांग कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में भी SIR की प्रक्रिया लागू करने की मांग

उनका कहना है, एक तरफ कांग्रेस और राहुल गांधी मतदाता सूची में गड़बड़ी की बात कहते हैं। दूसरी तरफ जब मतदाता सूची को ठीक करने के लिए निर्वाचन आयोग एसआईआर कर रहा है तो उसका विरोध भी कर रहे हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस को विरोधाभासी बातें नहीं करनी चाहिए। वे छत्तीसगढ़ में भी एसआईआर की प्रक्रिया लागू करने की मांग करते है।

 ⁠

एसआईआर की प्रक्रिया पर सवाल

दूसरी तरफ इस मांग पर विपक्ष हमलावर है। पीसीसी चीफ दीपक बैज से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एसआईआर की प्रक्रिया पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज कहते हैं कई राज्यों में भाजपा ने चुनाव आयोग के जरिए फर्जीवाड़ा किया है। कांग्रेस इसीलिए उसे वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के माध्यम से बेनकाब कर रही है। आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। एसआईआर की बात कहकर भाजपा भ्रम फैलाने की कोशिश करती है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी एसआईआर की प्रक्रिया पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में भी एसआईआर को लेकर जंग तेज

बिहार के बाद पश्चिम बंगाल में भी निर्वाचन आयोग ने एसआईआर की तैयारियां शुरु कर दी है। इसके बाद देश के कई और राज्यों में इस प्रक्रिया को लागू करने की तैयारी है। इस बीच छत्तीसगढ़ में भी एसआईआर को लेकर जंग तेज होती नजर आ रहा है। ऐसे में अब निर्वाचन आयोग इस मांग पर क्या फैसला लेता है, यह देखना दिलचस्प होगा।

read more: Sakti Murder News: पोते ने अपने ही दादा का किया ये हाल, नहीं बीच उठने की हिम्मत, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश 

read more: Samvida Karmchari Latest News: बर्खास्त संविदा कर्मियों के लिए अच्छी खबर, नौकरी में होगी वापसी, सरकार ने जारी किया आदेश 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com