Samvida Karmchari Latest News: बर्खास्त संविदा कर्मियों के लिए अच्छी खबर, नौकरी में होगी वापसी, सरकार ने जारी किया आदेश

बर्खास्त संविदा कर्मियों के लिए अच्छी खबर, नौकरी में होगी वापसी, Samvida Karmachari Latest News: Dismissed workers will get their jobs back

  •  
  • Publish Date - September 12, 2025 / 07:56 PM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 12:06 AM IST

Contract Employees Regularization Latest News Today: भाजपा सरकार ने खोले संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के दरवाजे / Image: IBC24 Customized

पटना। Samvida Karmachari Latest News सेवा स्थायित्व सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर गए करीब सात हजार बर्खास्त संविदाकर्मियों को अब सेवा बहाली का मौका मिलेगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कहा है कि जिन कर्मियों को हड़ताल के चलते बर्खास्त किया गया था, वे आवेदन देकर अपनी सेवा बहाल करवा सकते हैं। विभाग के अनुसार, अपील की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पहले ही दिन सौ से अधिक बर्खास्त कर्मियों ने आवेदन जमा किया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सेवा समाप्त किए गए संविदाकर्मी कार्यालय अवधि में व्यक्तिगत रूप से विभाग में उपस्थित होकर या फिर अपनी अपील ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं। इसके लिए विभाग ने विशेष रूप से appealdlrs@gmail.com ईमेल आईडी जारी की है।

Read More : Ramanujganj News: तहसील दफ्तर में कानूनगो साहब का हाईवोल्टेज ड्रामा! नशे में खोया खुद पर कंट्रोल, वीडियो वायरल 

तीन सितंबर को हुई थी बर्खास्तगी

Samvida Karmachari Latest News बता दें कि राज्य भर में कार्यरत करीब 10 हजार संविदाकर्मी, जिनमें विशेष सर्वेक्षण अमीन, कानूनगो, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं लिपिक शामिल थे, वे सेवा स्थायीत्व और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। हड़ताल के कारण प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे थे। सरकार द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद भी करीब सात हजार कर्मी कार्य पर वापस नहीं लौटे, जिसके चलते उन्हें तीन सितंबर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। हालांकि, दबाव और विरोध के चलते अब सरकार ने नरमी दिखाते हुए उन्हें अपील के माध्यम से बहाली का अवसर दिया है।

Read More : Jitiya Vrat 2025 : जितिया व्रत में मछली खा कर व्रत शुरू करना क्यों माना जाता है शुभ? जान लीजिये शाकाहारी महिलाएं किस प्रकार करें ये व्रत?

सड़कों पर उतरे थे संविदाकर्मी

बर्खास्तगी के बाद संविदाकर्मी सड़क पर उतर आए थे और उन्होंने सत्तारूढ़ दलों के कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन भी किया था। इस मसले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया था। अब विभाग के ताजा फैसले से बर्खास्त कर्मियों में राहत की भावना देखी जा रही है। कई कर्मी अपने दस्तावेजों के साथ विभाग के कार्यालय में पहुंच रहे हैं और अपनी सेवा बहाली के लिए आवेदन दे रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जो कर्मी काम पर लौटना चाहते हैं, उन्हें अवसर दिया जा रहा हैयह प्रक्रिया न्यायिक समीक्षा की तरह होगी। हर आवेदन का परीक्षण किया जाएगा और संतोषजनक जवाब मिलने पर ही सेवा बहाल की जाएगी।