Raipur Crime News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: Raipur Crime News रायपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खमतराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 56 किलो से ज्यादा चांदी जब्त की है। बताया जा रहा है कि आरोपी स्कूटी में भरकर चांदी ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वो ज्यादा दूर नहीं जा सके। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी चालक को दबोचा। जिसमें पुलिस को 56 किलो चांदी मिली।
Raipur Crime News घटना रायपुर के मेटल पार्क इलाके की है। पुलिस वहां वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को रोका गया। दोनों के हाव-भाव कुछ गड़बड़ से लगे, तो पुलिस ने जब बोरे की तलाशी ली, तो आंखें फटी की फटी रह गईं। बोरे चांदी से भरे हुए थे।
Read More: राहुल गांधी और खरगे से मिले तेजस्वी यादव, गठबंधन और बिहार सीएम के फेस को लेकर चर्चा!
बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों आरोपी भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वजन करने पर पता चला कि ये चांदी 56 किलो 300 ग्राम है। इसे महाराष्ट्र से लाना बताया जा रहा है। अब पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है और दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।