Raipur Raid On Paan Shops Recovered Banned Hookah and Flavor

Raipur News: नशे के खिलाफ राजधानी पुलिस ने छेड़ी मुहिम, छापा मारकर 3 दुकानों से प्रतिबंधित हुक्का और फ्लेवर किया बरामद, दुकान मालिकों पर मामला दर्ज

Raipur News: राजधानी पुलिस ने छापा मारकर 3 दुकानों से प्रतिबंधित हुक्का और फ्लेवर किया बरामद Raipur Raid On Paan Shops Recovered Banned Hookah and Flavor

Edited By :   Modified Date:  July 26, 2023 / 03:20 PM IST, Published Date : July 26, 2023/3:20 pm IST

रायपुरः– Raipur Raid On Paan Shops नशे के खिलाफ राजधानी पुलिस ने बड़ी मुहिम छेड़ दी है। इसके तहत रायपुर पुलिस ने प्रतिबंधित हुक्का और उसके फ्लेवर बेचने वाले 3 पान दुकान संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में हुक्का,हुक्का के फ्लेवर समेत ई सिगरेट जब्त की है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रायपुर पुलिस ने इन दिनों नशे के खिलाफ व्यापक जन जागरण अभियान हेलो जिंदगी के नाम से चलाया हुआ है को पूरे एक महीना करीब 15 अगस्त तक चलेगा के दौरान ये बड़ी कार्रवाई की है।

Indore News: प्रेमी को मिला प्यार का ऐसा अंजाम, युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर आशिक के साथ किया ऐसा कांड, जानकर दहल जाएगा दिल

नारकोटिक्स विंग को लगातार मिल रही थी शिकायत

Raipur Raid On Paan Shops रायपुर सायबर सेल के नारकोटिक्स विंग को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि शहर में कई पान दुकान संचालक चोरी छिपे अवैध रूप से हुक्का, हुक्का का फ्लेवर समेत ई सिगरेट बेच रहे है। जिसके बाद विंग की करीब 10 टीमें तैयार कर प्वाइंटर के जरिए टेस्ट पर्चेस करवाकर ये रेड की गई।

Bhopal News: कमलनाथ के घोषणाओं पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, किसानों को लेकर कह दी ये बड़ी बात

इन इलाकों पर पुलिस ने दी दबिश

Raipur Raid On Paan Shops रायपुर पुलिस ने शहर के थाना सिविल लाईन इलाके में भगत सिंह चौक एवं एस.आर.पी.चौक स्थित रॉयल पान पैलेस, कान्हा पान पैलेस एवं जयदेव पान पैलेस तथा न्यू राजेन्द्र नगर थाना इलाके में अमलीडीह स्थित पान पंचायत नाम की दुकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। यहां दुकान संचालको संचालकों द्वारा चोरी छिपे भारी मात्रा में हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री एवं भंडारण मिला जिसके बाद पुलिस की नारकोटिक्स विंग ने सभी पान दुकानों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित हुक्का,हुक्का के फ्लेवर समेत ई सिगरेट जब्त की है।  सभी दुकान मालिको अमन लुधानी,कान्हा स्वाई और नीरज प्रधान समेत मुकेश गागवानी को गिरफ्तार कर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें