Raipur Stuntbaazi Viral Video : स्टंटबाजों के हौसले बुलंद, पुलिसवाले के सामने से गाड़ी लहराते हुए निकला युवक, देखता रह गया पुलिसकर्मी
स्टंटबाजों के हौसले बुलंद, पुलिसवाले के सामने से गाड़ी लहराते हुए निकला युवक, Raipur Stuntbaazi Viral Video: Young man waves bike in front of policeman
Raipur Stuntbaazi Viral Video
रायपुरः Raipur Stuntbaazi Viral Video छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्टंटबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। युवा और कई बार नाबालिग भी नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंट करते देखे गए हैं। इन स्टंटबाजों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब तो पुलिस वालों के सामने स्टंट कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया है, जिसमें कुछ युवक पुलिस वालों के सामने ही स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
Raipur Stuntbaazi Viral Video बताया जा रहा है कि यह वीडियो नवा रायपुर का है, जहां कुछ युवक बिना सेफ्टी के बेखौफ होकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि सामने पुलिसवाले भी खड़े हुए हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉयल 112 के सामने से एक युवक तेज रफ्तार में गाड़ी लहराते हुए निकल रहा है। पुलिस वाले युवक पर कार्रवाई करने के बजाय मुकदर्शक बनकर देखते रहे। पुलिस वैसे तो सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का दावा करती है, लेकिन अब उनकी नजर कमजोर होती जा रही है। स्टंटबाज लगातार सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी के वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ पर आ रहे हैं। इस कारण नवा रायपुर के छावनी में तब्दील किया गया है। जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, फिर भी स्टंटबाजों पर कोई कार्रवाई नहीं करना, पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Facebook



