Raipur Tomar Brothers News: फरार तोमर बंधुओं के खिलाफ आज हो सकती है बड़ी कार्रवाई, जिला प्रशासन कुर्क करेगा संपत्ति
Raipur Tomar Brothers News: जिला प्रशासन की टीम फरार तोमर बंधुओं वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
Raipur Tomar Brothers News/ Image Credit: IBC24
- तोमर बंधुओं पर आज हो सकती है बड़ी कार्रवाई।
- संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई करेगा जिला प्रशासन ।
- करोड़़ों के मकान, जमीन और लग्जरी कारों को किया जाएगा कुर्क।
रायपुर: Raipur Tomar Brothers News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां जिला प्रशासन की टीम फरार तोमर बंधुओं वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। जिला प्रशासन की टीम आज तोमर बंधुओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
जिला प्रशासन की तरफ से तोमर बंधुओं की करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। रायपुर जिला प्रशासन की टीम की द्वारा तोमर बंधुओं के करोड़़ों के मकान, जमीन और लग्जरी कारों को कुर्क किया जाएगा।
तोमर बंधुओं की संपत्ति की जाएगी कुर्क
Raipur Tomar Brothers News: आपको बता दें कि, वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के खिलाफ सूदखोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट के कई मामले दर्ज है। दोनों ही भाई पिछले दो महीने से फरार चल रहे हैं। वहीं अब जिला प्रशासन की टीम ने लीगल एक्शन लेने की तैयारी कर ली है। इससे पहले भी तोमर बंधुओं के खिलाफ प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की थी। प्रशासन की टीम ने रोहित और वीरेंद्र तोमर के आलिशान ऑफिस पर बुलडोजर चलाया था।

Facebook



