स्वादिष्ट मिलेट्स व्यंजनों की खुशबू से महकेगी राजधानी, सीएम भूपेश बघेल कल करेंगे मिलेट कार्निवाल का शुभारंभ

millet carnival Raipur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में 17 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे तीन दिवसीय छत्तीसगढ़

स्वादिष्ट मिलेट्स व्यंजनों की खुशबू से महकेगी राजधानी, सीएम भूपेश बघेल कल करेंगे मिलेट कार्निवाल का शुभारंभ

millet carnival Raipur

Modified Date: February 16, 2023 / 10:58 pm IST
Published Date: February 16, 2023 10:58 pm IST

रायपुर : millet carnival Raipur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में 17 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल स्टार्टअप स्टॉलों एवं लाईव फूड कांउटर का शुभारंभ और अवलोकन के साथ वीडीवीके महिला स्व-सहायता समूहों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर भी उपस्थित रहेंगे। 19 फरवरी को शाम 4.30 बजे समापन समारोह और पुरस्कार वितरण का आयोजन होगा। मिलेट फूड स्टॉल्स और स्टार्टअप स्टॉल का प्रदर्शन रात्रि 10 बजे तक चलेगा।

यह भी पढ़ें : Shani-Surya yuti : शनि-सूर्य की युति से करोड़पति बनेंगे ये पांच राशि वाले जातक, जमकर काटेंगे मौज 

राजधानी में तीन दिवसीय मिलेट कार्निवाल का आयोजन

millet carnival Raipur : गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में 17 से 19 फरवरी तक मिलेट कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। भारत के नामी गिरामी शेफ मिलेट के नए-नए व्यंजन बनाना सिखाएंगे और इसे मेहमानों को परोसेंगे। कार्निवाल का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ और आईआईएमआर हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस अनूठे कार्निवाल में विशेष रूप से मिलेट फूड कोर्ट होगा, जहां आम नागरिक मिलेट के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। इसके अलावा मिलेट की खेती के पर्यावरणीय लाभों के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों द्वारा नुक्कड़ नाटक और स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेंगे।

 ⁠

शेफ विकास और नीरज सिखाएंगे नए-नए व्यंजन बनाना

millet carnival Raipur : कार्निवाल में 18 फरवरी को दोपहर 2 बजे, शाम 5.15 बजे और 19 फरवरी को दोपहर 2 बजे से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मिलेट की खेती और उसके सेवन से होने वाले फायदों के बारे में बताया जाएगा। कार्निवाल में 18 फरवरी को दोपहर 2.15 बजे से ‘छत्तीसगढ़ में मिलेट की खेती एवं उर्पाजन- चुनौतियां एवं अवसर‘ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 3.15 बजे से मिलेट के व्यंजनों का जीवंत प्रदर्शन होगा जिसमें देश के नामी शेफ विकास चावला, रेस्टोरेंट सलाहकार और शेफ नीरज त्यागी मिलेट के नए-नए व्यंजन बनाना सिखाएंगे।

यह भी पढ़ें : शादी के बाद दूल्हे ने गूगल पर सर्च की दुल्हन की प्रोफाइल, कर्मकांड देखकर उड़ गए लड़के के होश

millet carnival Raipur : शाम 4.15 बजे से ‘मिलेट प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन‘ पर संगोष्ठी और पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शाम 7 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा किया जाएगा। इसी तरह 19 फरवरी को दोपहर 2.15 बजे से छत्तीसगढ़ के शेफ द्वारा मिलेट के व्यंजनों का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा। दोपहर 2.45 बजे से छत्तीसगढ़ में उभरते व्यापार को बढ़ावा देने में सरकार एवं उद्योग की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 3.45 बजे से मिलेट के व्यंजनों का जीवंत प्रदर्शन होगा। 18 और 19 फरवरी को मिलेट फूड स्टॉल्स और स्टार्टअप स्टॉल का प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से शुरू होकर रात्रि 10 बजे तक चलेगा।

यह भी पढ़ें : इस बार रिश्वत लेते थमा गए विधायक महोदय, विजिलेंस ने बरामद किए पैसे, PA समेत लिया हिरासत में 

ये है मिलेट कार्निवाल का उद्देश्य

millet carnival Raipur : मिलेट कार्निवाल का उद्देश्य मिलेट को लोगों के दैनिक आहार में शामिल करने तथा इसके पोषक मूल्य के प्रति जन जागरूकता लाना है। इस आयोजन में प्रतिभागियों और आगंतुकों के साथ मिलेट की विशेषताओं को साझा करने के लिए राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी। साथ ही मिलेट में मांग पैदा करने के लिए मिलेट स्टार्ट-अप अपने पैकेज्ड मिलेट उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.