DMF मद की राशि में ठेकेदारों से 25-40 फीसदी कमीशन! ED की कार्रवाई में बड़ा खुलासा, 76 लाख रुपए जब्त 35 लाख सीज

ED raid on DMF scam in chhattisgarh: जिसमें डीएमएफ ठेकेदारों द्वारा राज्य सरकार के अधिकारियों और राजनीतिक अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके सरकारी धन की हेराफेरी में शामिल होने का आरोप है।

DMF मद की राशि में ठेकेदारों से 25-40 फीसदी कमीशन! ED की कार्रवाई में बड़ा खुलासा, 76 लाख रुपए जब्त 35 लाख सीज

ED raid on DMF scam in chhattisgarh

Modified Date: August 13, 2024 / 08:55 pm IST
Published Date: August 13, 2024 8:54 pm IST

रायपुर:  ED raid on DMF scam in chhattisgarh राज्य में हुए डीएमएफ घोटाले मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में रैड कार्रवाई करते हुए चारजगहों पर दबिश दी है। इस दौरान 76 लाख रुपए नगदी और 35 लाख रुपए खातों में सीज किया गया है। डीएमएफ में करीब 25 से 40 फीसदी कमीशन देने लेने-देने का आरोप है। ईडी ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी साझा किया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), रायपुर ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत डीएमएफ (जिला खनिज निधि) घोटाले से जुड़े छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 04 स्थानों पर बडे ही गोपनीय तरीके से दो दिन 9 और 10 अगस्त को तलाशी अभियान चलाया था।

read more:  Waqf Board : वक्फ बोर्ड की जमीन पर नए मदरसे बनाएगी बीजेपी गठबंधन वाली सरकार, मंत्री बोले- आगे भी होता रहेगा ऐसा

 ⁠

तलाशी अभियान के दौरान 1.11 करोड़ रुपये की नकदी और बैंक बैलेंस जब्त/फ्रीज किया गया है। ईडी ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा IPC की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज 03 अलग-अलग एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है।

जिसमें डीएमएफ ठेकेदारों द्वारा राज्य सरकार के अधिकारियों और राजनीतिक अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके सरकारी धन की हेराफेरी में शामिल होने का आरोप है।

यह मामला छत्तीसगढ़ में जिला खनिज निधि से धन के उपयोग में भ्रष्टाचार से संबंधित है। ईडी की जांच से पता चला है कि ठेकेदारों ने अधिकारियों और राजनीतिक अधिकारियों को भारी मात्रा में कमीशन/अवैध रिश्वत दी है। जो अनुबंध मूल्य का 25% से 40% है।

read more:  छत्तीसगढ़ में इस जिले की दो नगर पंचायतों को मिला नगर पालिका का दर्जा, अधिसूचना जारी 

रिश्वत के भुगतान के लिए इस्तेमाल की गई नकदी विक्रेताओं द्वारा आवास प्रविष्टियों का उपयोग करके उत्पन्न की गई थी। इसके अलावा प्रविष्टि प्रदाताओं और उनके संरक्षकों पर तलाशी ली गई। जिसमें विभिन्न आपत्तिजनक विवरण, कई नकली स्वामित्व वाली संस्थाएँ और भारी मात्रा में नकदी मिली है।

तलाशी और जब्ती अभियान के परिणामस्वरूप, 76.50 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई है। इसके अलावा फर्मों से संबंधित 8 बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है। जिनमें लगभग 35 लाख रुपये का खाता शेष है। नकली फर्मों से संबंधित विभिन्न स्टाम्प और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

read more: Govt employees strike : सरकारी दफ्तरों में लटकेंगे ताले, 18 लाख कर्मचारियों की हड़ताल से पहले जल्द निपटा लें अपना काम, वरना…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com