Congress Candidate 1st list final : कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में तय हुए 65 नाम! सीएम के साथ दिल्ली रवाना हुए बड़े नेता
Congress Candidate 1st list final: CM भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम TS सिंहदेव, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दिल्ली रवाना हो गए हैं। इसके पहले आज बैठक में कांग्रेस के प्रत्याशियों पर एक एक कर चर्चा हुई। बैठक में हर विधानसभा से सिंगल नाम तय करने को लेकर चर्चा हुई है।
congress candidate list final in CEC
congress candidate list final in CEC: रायपुर। आज राजधानी रायपुर में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक चल रही थी, यह बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद वरिष्ठ नेता साथ में स्पेशल प्लेन से दिल्ली रवाना हो गए हैं, CM भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम TS सिंहदेव, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दिल्ली रवाना हो गए हैं। इसके पहले आज बैठक में कांग्रेस के प्रत्याशियों पर एक एक कर चर्चा हुई। बैठक में हर विधानसभा से सिंगल नाम तय करने को लेकर चर्चा हुई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे मुख्यमंत्री निवास में शुरू हुई। इस बैठक में सभी 90 सीटों पर सिंगल नाम पर चर्चा की कई। कहा जा रहा है कि अब तक लगभग 65 सीटों पर सिंगल नाम तय हो चुके हैं। बाकी बचे 25 सीटों पर मीटिंग में चर्चा हुई हैं दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कुछ दिन पहले ही पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा था कि 10 अक्टूबर के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। इसलिए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रत्याशी चयन को लेकर ये अंतिम बैठक हो सकती है। अब तक 6 बार से ज्यादा कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है। बैठक में कुल आवेदनों पर चर्चा हुई। 2 हजार से ज्यादा दावेदारों के आवेदनों में काट-छांट कर लगभग 300 लोगों की एक लिस्ट तैयार की गई थी, जिसमें 40 सीटों पर सिंगल नाम तय किए गए थे। इसके बाद भी बैठकों का दौर जारी रहा और अब तक 65 सीट पर सिंगल नाम तय कर लिए गए हैं।
Congress Candidate 1st list final बैठक के बाद CM भूपेश बघेल ने कहा कि हर स्तर पर दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई है, अब स्क्रीनिंग कमेटी व CEC में निर्णय होगा। वहीं दिल्ली रवाना होने से पहले BJP की वायरल सूची को लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा है कि BJP की सूची को जानबूझ कर लीक कराया गया है, नहीं तो मीडिया हाउस में ED आ जाती। वहीं बिरनपुर मामले में 8 लोग बरी हुए है, इस मामले पर CM भूपेश ने कहा कि बिरनपुर मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत है, जो आरोप लगे उसी आधार पर जांच हुई है। साक्ष्य नहीं मिला जिस पर कोर्ट का फैसला आया है।

Facebook



