7th Pay Commission Chhattisgarh News: 18 जून को कैबिनेट की अहम बैठक, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर लग सकती है मुहर, किसानों के लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

7th Pay Commission Chhattisgarh News: 18 जून को कैबिनेट की अहम बैठक, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर लग सकती है मुहर, किसानों के लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 12:32 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 9:29 am IST
7th Pay Commission Chhattisgarh News: 18 जून को कैबिनेट की अहम बैठक, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर लग सकती है मुहर, किसानों के लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
HIGHLIGHTS
  • साय कैबिनेट की बैठक
  • महंगाई भत्ता 53% से बढ़ाकर 55% किए जाने की संभावना
  • साय कैबिनेट में लिया जा सकता है अहम फैसला

रायपुर: 7th Pay Commission Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने 18 जून को अपने अधिनस्त मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है ​कि साय कैबिनेट की बैठक​ मंत्रालय में 18 जून को 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। चूंकि छत्तीसगढ़ में मानसून के आगमन के साथ ही किसानी का काम शुरू हो चुका है, ऐसे में ये माना जा रहा है कि किसानों और खाद से जुड़ी समस्याओं को लेकर लेकर साय कैबिनेट में अहम फैसला लिया जा सकता है। दूसरी ओर कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर भी अहम फैसला लिया जा सकता है।

Read More: Patil Automation IPO: पाटिल ऑटोमेशन IPO की धांसू एंट्री! ग्रे मार्केट में 22 रुपये का जबरदस्त प्रीमियम 

7th Pay Commission Chhattisgarh News मिली जानकारी के अनुसार कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर साय कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लिया जा सकता है। हालांकि अभी इस संबंध में अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अगर सरकार इस संबंध में फैसला लेती है तो सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत हो जाएगा। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है।

दरअसल छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को फिलहाल 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है, जो केंद्रीय कर्मचारियों से दो प्रतिशत कम है। वहीं, जुलाई में एक बार फिर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होनी है। ऐसे में साय कैबिनेट की बैठक को लेकर एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों की उम्मीद जग गई है।

Read More: Share Market Updates 16 June: इजरायल-ईरान तनाव का बाजार पर साया… क्या आज भी जारी रहेगा गिरावट का सिलसिला? 

गौरतलब है कि मार्च में छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी। 3 मार्च को विधानसभा में साल 2025-26 के वार्षिक बजट में 53 प्रतिशत डीए किए जाने की घोषणा की थी। इस दौरान सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। इसके बाद उन्हें 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता, जबकि छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में "महंगाई भत्ता" वर्तमान में कितना मिल रहा है?

फिलहाल छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है।

क्या साय कैबिनेट बैठक में "महंगाई भत्ता" बढ़ाया जाएगा?

बैठक में महंगाई भत्ते को 55% तक बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

जुलाई 2025 में "महंगाई भत्ता" फिर से बढ़ सकता है क्या?

हां, केंद्र सरकार की तरह जुलाई में एक बार फिर महंगाई भत्ते में वृद्धि संभव है।

केंद्र सरकार कितना "महंगाई भत्ता" दे रही है?

केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को फिलहाल 55 प्रतिशत की दर से DA दे रही है।

"साय कैबिनेट" की बैठक में किसान मुद्दों पर क्या फैसला हो सकता है?

मानसून के आगमन के साथ किसानों को खाद और बीज से जुड़ी समस्याओं पर राहत देने वाला फैसला संभव है।