16 जनवरी को राजधानी में आएगी 30 सांसदों की कमेटी

16 जनवरी को राजधानी में आएगी 30 सांसदों की कमेटी, इन अहम मुद्दों को लेकर मुख्य सचिव से करेंगे चर्चा

A committee of 30 MPs will come to Raipur: 16 जनवरी को 30 सांसदों की कमेटी रायपुर आने वाली है। कमेटी के सदस्य अहम मुद्दों पर मुख्य सचिव से चर्चा करेंगे।

Edited By :   Modified Date:  January 9, 2023 / 07:49 PM IST, Published Date : January 9, 2023/7:47 pm IST

A committee of 30 MPs will come to Raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सूचना मिली है कि 16 जनवरी को 30 सांसदों की कमेटी रायपुर आने वाली है।  इस कमेटी में राज्यसभा, लोकसभा के 30 सांसद हैं, तो वहीं ST-SC कल्याणकारी कमेटी में 30 सांसद हैं। बताया जा रहा है कि कमेटी के सदस्य मुख्य सचिव से चर्चा करेंगे। इस बीच ST-SC के लिए हुए कामों के साथ ही ST-SC की सामाजिक,आर्थिक स्थिति पर चर्चा होगी।

कांग्रेस विधायक को कोर्ट ने सुनाई सजा, इस मामले में भेजा जेल

A committee of 30 MPs will come to Raipur: दरअसल, लोकसभा और राज्यसभा के 30 सांसदों का संयुक्त दौरा 16 जनवरी को रायपुर में हो रहा है। ये सभी सांसद अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याणकारी कमेटी में हैं। सांसद कीर्ति प्रेमजीभाई सोलंकी की अध्यक्षता में यह कमेटी 16 जनवरी को राज्य के मुख्य सचिव के साथ बैठक करेगी और इस दौरान राज्य में अनुसूचित जाति और जनजाति के आर्थिक, सामाजिक स्थितियों पर चर्चा होगी। इसी तरह रायपुर से लगे एससी-एसटी बाहुल्य के किसी एक गांव का दौरा भी करेंगे और वहां पर इन वर्ग के लोगों से चर्चा करेंगे

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers