Chhattisgarh Flight News: छत्तीसगढ़ की की हवाई कनेक्टिविटी को बड़ा झटका, अब इस रूट की फ्लाइट पूरी तरह की गई बंद, लंबे सफर तय करने के लिए तैयार रहिए

छत्तीसगढ़ में हवाई कनेक्टिविटी को बड़ा झटका लगा है। राज्य की राजधानी रायपुर और जगदलपुर के बीच चल रही फ्लाइट सेवाएं अब बंद हो गई हैं।

Chhattisgarh Flight News: छत्तीसगढ़ की की हवाई कनेक्टिविटी को बड़ा झटका, अब इस रूट की फ्लाइट पूरी तरह की गई बंद, लंबे सफर तय करने के लिए तैयार रहिए

CHHATTISGARH FLIGHT NEWS/ image source: IBC24

Modified Date: December 25, 2025 / 07:53 am IST
Published Date: December 25, 2025 7:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • छग में हवाई कनेक्टिविटी को झटका
  • रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट बंद
  • यात्रियों की कमी के चलते 3 कंपनियों ने उड़ानें रोकीं

Chhattisgarh Flight News: रायपुर: छत्तीसगढ़ में हवाई कनेक्टिविटी को बड़ा झटका लगा है। राज्य की राजधानी रायपुर और जगदलपुर के बीच चल रही फ्लाइट सेवाएं अब बंद हो गई हैं। यात्रियों की कमी और घाटे के कारण तीन एयरलाइन कंपनियों ने रायपुर-जगदलपुर रूट पर अपनी उड़ानें रोकने का फैसला लिया। इससे यात्रियों के लिए हवाई यात्रा के विकल्प सीमित हो गए हैं।

छग की हवाई कनेक्टिविटी को बड़ा झटका

इससे पहले बिलासपुर-अंबिकापुर रूट भी कम यात्री होने और घाटे के कारण ग्राउंड हो चुका है। अब छत्तीसगढ़ में प्रमुख शहरों के बीच हवाई संपर्क काफी प्रभावित हो गया है। राज्य सरकार की हवाई संपर्क योजना, जिसका उद्देश्य शहरों और दूरदराज के क्षेत्रों के बीच तेज और सुरक्षित हवाई यात्रा सुनिश्चित करना था, इस फैसले के बाद चुनौतियों का सामना कर रही है।

अब यात्रियों को फिर से लंबे सफर और सड़क मार्ग पर निर्भरता

Chhattisgarh Flight News: हवाई सेवाएं बंद होने के कारण यात्रियों को अब लंबा सफर सड़क मार्ग से ही तय करना होगा। रायपुर से जगदलपुर की दूरी लगभग 300 किलोमीटर है, जिसे अब सड़क मार्ग से तय करने में कई घंटे लगेंगे। यात्रियों और व्यापारिक लोगों को इसका प्रत्यक्ष असर महसूस होगा।

 ⁠

कम यात्री और घाटे की वजह से कंपनियों ने लिया फैसला

Chhattisgarh Flight News: एयरलाइन कंपनियों का कहना है कि कम यात्री होने के कारण रूट घाटे में चल रहा था। इस स्थिति में सेवाएं जारी रखना व्यावसायिक दृष्टि से संभव नहीं था। एयरलाइन कंपनियों के इस निर्णय से स्थानीय पर्यटन, व्यवसाय और सरकारी योजनाओं पर भी असर पड़ेगा।

राज्य सरकार ने कहा है कि हवाई संपर्क को बेहतर बनाने और यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए जल्द ही नए उपायों पर काम किया जाएगा। लेकिन फिलहाल, रायपुर-जगदलपुर और बिलासपुर-अंबिकापुर रूट पर हवाई यात्रा का विकल्प उपलब्ध नहीं है।

इन्हें भी पढ़ें :-

MP Weather News: 2025 का आखिरी हफ्ता आते-आते एमपी में बढ़ेगा ठंड का कहर, मौसम विभाग ने दिया एक और बड़ा अपडेट, जो आपको जरूर पढ़ना चाहिए

Nigeria Borno Mosque Blast: यहां की मस्जिद में भीषण बम धमाका.. शाम की नमाज अदा कर रहे 7 की दर्दनाक मौत, इस आतंकी समूह पर हमले का शक


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।