Amit Shah Meeting on Naxalism: नक्सलवाद पर निर्णायक वार! छत्तीसगढ़ में अमित शाह की बड़ी समीक्षा बैठक, इन मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा
नक्सलवाद पर निर्णायक वार...Amit Shah Meeting on Naxalism: Decisive attack on Naxalism! Amit Shah's big review meeting in Chhattisgarh
Amit Shah Meeting on Naxalism | Image Source | IBC24
- नक्सलवाद पर निर्णायक वार,
- छत्तीसगढ़ में अमित शाह की बड़ी समीक्षा बैठक,
- बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा,
रायपुर: Amit Shah Meeting on Naxalism: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वे शाम को 5:20 बजे से 7:20 बजे तक नया रायपुर स्थित एक रिसॉर्ट में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। इस बैठक का मुख्य फोकस नक्सलवाद के खात्मे को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों की समीक्षा और आगे की रणनीति तैयार करना है।
मार्च 2026 की डेडलाइन पर होगा फोकस
Amit Shah Meeting on Naxalism: बैठक में नक्सल उन्मूलन के लिए निर्धारित मार्च 2026 की डेडलाइन पर विशेष रूप से चर्चा होगी। अमित शाह राज्य और केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों से अब तक की प्रगति की रिपोर्ट लेंगे और भविष्य की दिशा तय करेंगे।
आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति पर होगी समीक्षा
Amit Shah Meeting on Naxalism: नक्सलियों के आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति को लेकर भी गहन चर्चा की जाएगी। केंद्र सरकार चाहती है कि जो नक्सली मुख्यधारा में आना चाहते हैं उन्हें सुरक्षित माहौल और पुनर्वास की बेहतर व्यवस्था दी जाए। बैठक में बस्तर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति और भविष्य की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। सड़क, मोबाइल टॉवर, इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन और अन्य आधारभूत सुविधाओं पर चर्चा होगी, ताकि नक्सल प्रभावित इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
जवानों के संसाधन और उपकरण पर चर्चा
Amit Shah Meeting on Naxalism: नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को उपलब्ध कराए जा रहे आधुनिक उपकरण, संसाधन, और सुरक्षा व्यवस्था भी इस बैठक में चर्चा के प्रमुख बिंदु होंगे। अमित शाह जवानों के मनोबल और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की दिशा में ठोस निर्णय ले सकते हैं।
शांति वार्ता पर भी होगी बात
Amit Shah Meeting on Naxalism: हाल ही में नक्सलियों की ओर से आए कथित शांति वार्ता पत्र को भी इस बैठक में चर्चा के लिए शामिल किया जा सकता है। गृह मंत्री इस पर अधिकारियों से राय लेंगे कि क्या यह पत्र वास्तविक है और क्या बातचीत की संभावना बनाई जा सकती है।
नक्सल मोर्चे पर शाह का लगातार फोकस
Amit Shah Meeting on Naxalism: यह अमित शाह का पिछले 16 महीनों में छत्तीसगढ़ का चौथा दौरा है और हर बार उनका मुख्य एजेंडा नक्सलवाद का समूल नाश रहा है। सरकार के प्रयासों से अब तक 425 से अधिक नक्सली मारे गए हैं और 2800 से ज्यादा ने आत्मसमर्पण या गिरफ्तारी दी है, जो एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Facebook



