Amleshwar Murder Case: सराफा व्यापारी हत्या और लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, एक महिला के शामिल होने को लेकर पुलिस ने कही ये बात
Amleshwar Murder Case 4 accused arrested in bullion trader murder and robbery case सराफा व्यापारी हत्या और लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, एक महिला के शामिल होने को लेकर पुलिस ने कही ये बात
Amleshwar Murder and robery case
Amleshwar Murder Case भिलाई : अम्लेश्वर में हुए सराफा व्यापारी की लूट मामल में पुलिस के हांथ एक बड़ी सफलता लगी हैं। पुलिस ने हत्या और लूट मामले में आरोपियों को वराणसी से गिरफ्तार कर लिया हैं। जिसके बाद उन्हे आज छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लेकर पहुंचा जाएगा। छत्तीसगढ़ पुलिस को आरोपियों की रिमांड मिल चुकी हैं। पूरे लूट और हत्या मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को दुर्ज जिले में वापस लाकर उनसे पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी। मुख्य आरोपी अनुपम के खिलाप छत्तीसगढ़ में अन्य कई मामले दर्ज हैं।
वारदात में महिला के सामिल होने की खबर
Amleshwar Murder Case जानकारो से मिली खबर के अनुसार पूरी वारदात मे एक महिला के सामिल होने की खबर हैं। जो घटना के समय मास्टर माइंड के साथ कार में बैठी थी। महिला के पूरे मामले में एक हिस्सेदार की तरह बताया जा रहा हैं। पुलिस महिला के गिरफ्तार करने को लेकर कोई जबाब नहीं दिया हैं। जबकि वारदात के मास्टर माइंड अभिषेक उर्फ अनुपम को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
Read More: पटाखा स्टॉल में लगी आग, ,किसी के हताहत होने की खबर नहीं…
ये था पूरा मामला
Amleshwar Murder Case अमलेश्वर के सराफा व्यापारी के दुकान में लूट के साथ व्यापारी पर गोली चलाकर हमला किया गया है। जिसके बाद दोनो आरोपियों की फोटो सीसीटीवी कैमेरे में कैद होगई थी। दोनो आरोपियों ने सोने के आभूषण के साथ भारी मात्रा में कैश की लूट की थी। आरोपियों का सीसीटीवी वीडियो आपको IBC24 की साइटपर मिल जाएगा। आप IBC24 के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म, Instagram, facebook और twitter पर जा कर चेक कर सकते हैे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



