Arun Sao on ED Raid: छापेमारी पर अरुण साव का बयान, कहा, लम्बे वक़्त से चल रही है ED की कार्रवाई, भूमिका नहीं तो न घबराये
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "कोई इस बात से कैसे इनकार कर सकता है कि बघेल के कार्यकाल में बड़े घोटाले हुए हैं? ईडी की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है।
Arun Sao's reaction on the raid on Bhupesh Baghel || Image- IBC24 News File
- भूपेश बघेल के घर ईडी छापेमारी, कांग्रेस ने बताया राजनीतिक प्रतिशोध, भाजपा ने किया बचाव।
- विधानसभा में ईडी रेड पर हंगामा, कांग्रेस विधायकों का वॉकआउट, भाजपा पर लगाए आरोप।
- ईडी का दावा – शराब घोटाले से जुड़े 2161 करोड़ रुपये की अवैध आय की जांच जारी।
Arun Sao’s reaction on the raid on Bhupesh Baghel : रायपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कोई इस बात से कैसे इनकार कर सकता है कि बघेल के कार्यकाल में बड़े घोटाले हुए हैं? ईडी की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है। ऐसा नहीं है कि आज अचानक कोई कार्रवाई की गई है। ईडी लंबे समय से जांच कर रही है। जांच की प्रक्रिया में, उन्हें कुछ तथ्य और संदेह मिले होंगे और उसके आधार पर ईडी ने यह कार्रवाई की है। यदि आपकी कोई भूमिका नहीं है, तो डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है।”
भूपेश बघेल का पलटवार
इससे पहले, भूपेश बघेल के कार्यालय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट किया गया कि जब सात साल से चल रहा झूठा मामला अदालत में खारिज हो गया, तो अब ईडी उनके भिलाई स्थित आवास में पहुंच गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस साजिश के जरिए कांग्रेस को रोकने की कोशिश की जा रही है।
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल, जो उनके साथ सरकारी आवास में रहते हैं, के खिलाफ भी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाले से जुड़े मामलों में जांच शुरू की है। इसी कारण से ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की।
विधानसभा में हंगामा
Arun Sao’s reaction on the raid on Bhupesh Baghel : ईडी की छापेमारी का असर छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी देखने को मिला। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और सीधे गर्भगृह तक पहुंच गए। नतीजतन, हंगामा करने वाले सदस्यों को स्वतः ही निलंबित कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया।
कांग्रेस का भाजपा पर हमला
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने इस छापेमारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “ईडी की दबिश भाजपा की हताशा है। भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है। सात साल पुराने झूठे केस को अदालत ने खारिज कर दिया, लेकिन दुर्भावना से ईडी को मोहरा बना दिया गया। आज सुबह ईडी की टीम पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के निवास पहुंची है। यह जांच है या राजनीतिक प्रतिशोध?”
पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने भी सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा लगातार दुर्भावनापूर्ण तरीके से काम कर रही है। ईडी की इस कार्रवाई से कुछ भी हासिल नहीं होगा। कांग्रेस इस मुद्दे पर पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेगी।”
सचिन पायलट और पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया
Arun Sao’s reaction on the raid on Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। उन्होंने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां ईडी की छापेमारी केंद्र सरकार की राजनीतिक मंशा को उजागर करती है। भाजपा, ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी नेताओं को डराने के लिए कर रही है।”
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी ट्वीट कर भाजपा पर जोरदार हमला किया। उन्होंने लिखा, “आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है, चारों ओर से घिरी हुई भाजपा ने सुर्खियाँ बदलने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री भूपेश बघेल के घर पर ईडी की रेड करवा दी। भाजपा को समझ लेना चाहिए कि वह न कांग्रेस को रोक पाएगी, न हमारे किसी नेता को। न डरे हैं, न डरेंगे।”
आज सुबह से भिलाई में @bhupeshbaghel जी के घर पर ED की रेड जारी है।
विपक्षी नेताओं के साथ ऐसा करना BJP की परंपरा बन चुकी है।
आज से संसद सत्र शुरू हो रहा है, इसलिए जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए BJP ने रेड करवा दी।
लेकिन हम डरेंगे नहीं.. ✊pic.twitter.com/iD11cqm4E4
— Congress (@INCIndia) March 10, 2025
ईडी का आधिकारिक बयान
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया ‘X’ पर बयान जारी किया। उन्होंने लिखा, “छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले के संबंध में 10 मार्च 2025 को दुर्ग जिले में 14 स्थानों पर पीएमएलए के तहत तलाशी की जा रही है। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संबंधित परिसर शामिल हैं, जिनमें उनके बेटे चैतन्य बघेल का आवास और उनके करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल का निवास भी शामिल है।”
Arun Sao’s reaction on the raid on Bhupesh Baghel : ईडी ने दावा किया कि चैतन्य बघेल शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय के प्राप्तकर्ता भी हैं। इस घोटाले से लगभग 2161 करोड़ रुपये की अवैध आय उत्पन्न हुई है, जिसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निकाला गया है।
ईडी की छापेमारी के बाद राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। कांग्रेस इसे राजनीतिक प्रतिशोध बता रही है, जबकि भाजपा इसे कानून के तहत की गई कार्रवाई मान रही है। इस मुद्दे पर आगे की कार्रवाई और राजनीतिक घटनाक्रम पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

Facebook



