Bhupesh Baghel ED Raid || Image- ibc24 news file
Bhupesh Baghel ED Raid: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ED की टीम चार गाड़ियों में उनके भिलाई पदुमनगर स्थित आवास पर दबिश दी है। बता दें कि भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेता लंबे समय से ED के राडार में है और कई स्थानों पर छापेमार की कार्रवाई लगातार जारी है।
इस पूरे छापेमारी की खबर के बाद अब कांग्रेस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। छापेमारी की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए भाजपा पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, ‘आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है, चारों तरफ़ से घिरी हुई भाजपा ने हैडलाइन बदलने के लिए, देश का ध्यान टैरिफ, गिरती हुई अर्थव्यवस्था, वोटर्स लिस्ट फ्रॉड आदि से भटकाने के लिए आज सुबह से ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, श्री भूपेश बघेल जी के घर पर ED द्वारा रेड करवा दी। भाजपा को समझ लेना चाहिए कि वह ना कांग्रेस को रोक पाएगी, ना हमारे किसी भी नेता को,, ना डरे हैं, ना डरेंगे।’
आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है, चारों तरफ़ से घिरी हुई भाजपा ने हैडलाइन बदलने के लिए, देश का ध्यान टैरिफ, गिरती हुई अर्थव्यवस्था, वोटर्स लिस्ट फ्रॉड आदि से भटकाने के लिए आज सुबह से ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, श्री @bhupeshbaghel जी के घर पर ED द्वारा रेड करवा दी।
भाजपा को समझ… pic.twitter.com/o9OB7adBZm— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) March 10, 2025
Bhupesh Baghel ED Raid: इस बीच बताया जा रहा है कि, ED के अफसर 50 से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर इस छापेमारी के लिए पहुंचे है। दुर्ग भिलाई के अलग-अलग ठिकानों में ईडी ने दबिश दी है। प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के करीबी संदीप सिंह के घर पर भी दबिश दी है।
इस पूरी कार्रवाई के बाद अब प्रदेश की सियासत में फिर से उबाल आने के आसार है। इस मामले में सत्तादल और विपक्ष के बीच फिर से बयानबाजी शुरू हो सकती है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई विधायक और बड़े नेता भूपेश बघेल के आवास पर पहुँच रहे है। इसके साथ ही वे आगे की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।