छग पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व GM को 7 दिन की रिमांड, कोर्ट से की रुद्राक्ष की माला और रामायण साथ रखने की मांग

Ashok Chaturvedi remanded for 7 days: पद पर रहने के दौरान फर्जी दस्तावेजो के जरिये ठेकेदारों को फायदा पहुंचाते हुए कमेटी को गुमराह करते हुए टेंडर पास करवाने के मामले में 7 दिन की रिमांड पर लिया है।

छग पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व GM को 7 दिन की रिमांड, कोर्ट से की रुद्राक्ष की माला और रामायण साथ रखने की मांग

Ashok Chaturvedi remanded for 7 days

Modified Date: July 1, 2023 / 10:47 pm IST
Published Date: July 1, 2023 10:47 pm IST

Ashok Chaturvedi remanded for 7 days: रायपुर। पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी को आन्ध्रप्रदेश के गुंटुर से गिरफ्तार कर रायपुर लाने के बाद एसीबी ईओडब्लू की टीम ने कोर्ट में पेश किया। विशेष न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी की कोर्ट में पेशकर एसीबी ईओडब्लू ने पूछताछ और कुछ दस्तावेज समेत कई इलेक्ट्रोनिक गेजेट्स को जब्त करने के लिए 7 दिन की रिमांड मांगी जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए गिरफ्तार आरोपी अशोक चतुर्वेदी को सात दिन के लिए रिमांड पर सौंप दिया।

कोर्ट में बहस के दौरान पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी ने एक अनोखी माँग करते हुए रिमांड के दौरान रुद्राक्ष की माला और रामायण साथ में रखने की मांग की जिसका एसीबी ईओडब्लू के विशेष लोक अभियोजक मिथिलेश वर्मा ने विरोध करते हुए माला को पहनने से मना करने की अपील की।

दरअसल सरकारी वकील ने तर्क देते हुए कोर्ट से अपील की कि रिमांड के दौरान माला से कस्टडी के दौरान फांसी लगाकर खुदकुशी जैसी कुछ भी अनहोनी हो सकती है जिसके चलते कोर्ट ने अपनी ऑर्डर शीट में आरोपी की माँग मानते हुए रूदाक्ष की माला को पहनने के बजाए माला जपने के आदेश दिए।

 ⁠

आपको बता दें कि आरोपी अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ भष्ट्राचार के तीन मामलों में एसीबी ईओडब्लू ने गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 19/2020 जिसमें पद पर रहने के दौरान फर्जी दस्तावेजो के जरिये ठेकेदारों को फायदा पहुंचाते हुए कमेटी को गुमराह करते हुए टेंडर पास करवाने के मामले में 7 दिन की रिमांड पर लिया है।

read more: आरएसएस पर टिप्पणी का मामला: शिकायतकर्ता का अदालत से राहुल गांधी के ट्वीट स्वीकार करने का आग्रह

read more: उच्च न्यायालय ने खारिज की सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका, मामले को बड़ी बेंच को भेजा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com