B.Ed Assistant Teacher Protest: फिर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे B.Ed सहायक शिक्षक, समायोजन समेत नौकरी बहाल करने की गुहार

फिर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे B.Ed सहायक शिक्षक..B.Ed Assistant Teacher Protest: Dismissed B.Ed teachers again sit on indefinite strike

  • Reported By: Rajesh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - March 9, 2025 / 01:06 PM IST,
    Updated On - March 9, 2025 / 01:08 PM IST

B.Ed Assistant Teacher Protest | Image Source | IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • बीएड सहायक शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे,
  • तूंता माना धरना स्थल पर दे रहे धरना,
  • सरकार से समायोजन की मांग कर रहे है,

रायपुर : B.Ed Assistant Teacher Protest: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीएड सहायक शिक्षकों का आक्रोश एक बार फिर सड़कों पर देखने को मिल रहा है। तूंता माना धरना स्थल पर बड़ी संख्या में शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। वे सरकार से समायोजन की मांग कर रहे हैं और अपनी नौकरी बहाल करने की गुहार लगा रहे हैं।

Read More :  Ind vs NZ dream11 prediction today: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच की ड्रीम11 भविष्यवाणी, Fantasy Team बनाने से पहले, जरूर पढ़ें खास टिप्स

B.Ed Assistant Teacher Protest: हाल ही में कोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने 2600 बीएड सहायक शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था। इसके विरोध में शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वे सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें फिर से स्कूलों में नियुक्त किया जाए और उनकी आजीविका को सुरक्षित रखा जाए।

Read More : IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज, दुबई में चैम्प‍ियन बनने उतारेगी रोहित ब्रिगेड, जानें किसका पलड़ा भारी

B.Ed Assistant Teacher Protest: बर्खास्त शिक्षकों का कहना है कि वे पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर धरना, प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। शिक्षकों का यह भी कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। बीएड सहायक शिक्षकों की मांग हैं की सरकार सभी बर्खास्त शिक्षकों को पुनः नियुक्त करे। भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए ठोस नीति बनाई जाए।

"बीएड सहायक शिक्षक" क्यों धरना प्रदर्शन कर रहे हैं?

बीएड सहायक शिक्षक अपनी बर्खास्तगी के विरोध में सरकार से समायोजन की मांग कर रहे हैं।

"2600 सहायक शिक्षकों" को क्यों बर्खास्त किया गया?

कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने 2600 बीएड सहायक शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया, जिसके चलते वे विरोध कर रहे हैं।

"रायपुर" में यह धरना कहां दिया जा रहा है?

यह धरना रायपुर के तूंता माना धरना स्थल पर दिया जा रहा है।

क्या सरकार "बर्खास्त शिक्षकों" को वापस बहाल करेगी?

सरकार ने अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है, लेकिन शिक्षकों की मांगों पर चर्चा की जा रही है।

"बीएड सहायक शिक्षकों" की प्रमुख मांगें क्या हैं?

मुख्य मांगें हैं – समायोजन, नौकरी की सुरक्षा, वेतन बहाली और सरकार से सीधी वार्ता।