Bank Hostages Ladies on Women’s Day: महिला दिवस पर बैंक ने महिलाओं को बच्चे सहित बनाया बंधक, थाने पहुंचकर परिजनों ने किया हंगामा
Bank Hostages Ladies on Women's Day: महिला दिवस पर बैंक ने महिलाओं को बच्चे सहित बनाया बंधक, थाने पहुंचकर परिजनों ने किया हंगामा
Ambikapur Crime News/ Image Source: IBC24 File Photo
- बैंक ने दो महिलाओं और एक बच्चे को बंधक बनाया
- महिलाओं के परिजन थाने पहुंचे और हंगामा किया
- पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
रायपुर: Bank Hostages Ladies on Women’s Day अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज महिलाओं के सम्मान में देशभर में कई तरह के आयोजन हो रहे हैं। जहां एक ओर पीएम मोदी की सुरक्षा से लेकर सोशल मीडिया हैंडल तक महिलाओं के जिम्मे सौंप दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव के सभी स्टाफ की जगह आज महिलाओं की तैनामी की गई है। लेकिन इस बीच छत्तीसगढ़ के रायपुर से महिला दिवस के दिन महिलाओं को बंधक बनाए जाने की खबर सामने आ रही है।
Bank Hostages Ladies on Women’s Day मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र नगर इलाके में स्थित बैंक ने महिला दिवस पर दो महिलाओं समेत एक बच्चे को बंधक बनाया गया है। बताया जा रहा है कि महिलाओं ने बैंक से लोन लिया था और किश्त का भुगतान नहीं किया था। इसी के चलते बैंक प्रबंधन की ओर से महिलाओं को बंधक बनाया गया है।
वहीं दूसरी ओर महिलाओं को बंधक बनाए जाने के बाद परिजन थाने पहुंचे हैं और यहां हंगामा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बंधक महिलाओं को छोड़ने की मांग करते हुए परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया है।
Read More: Ambikapur News : जनपद पंचायत उदयपुर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में झड़प

Facebook



