Raipur Beef Curry News: रायपुर में ‘बीफ करी’ के नाम पर बिक रहा था गौमांस, एक महिला समेत दो आरोपी पहुंचे जेल, IBC24 ने किया था बड़ा खुलासा..
आरोपियों ने बताया कि वे डेढ़ साल से गौ मांस के डिब्बे बेच रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, रविंद्र अग्रवाल ही इस दुकान और रेस्टोरेंट के मालिक और निवेशक हैं।
Beef being sold in the name of beef curry in Raipur || Image- IBC24 News
Beef being sold in the name of beef curry in Raipur: रायपुर: राजधानी में IBC24 की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। बीफ करी के नाम पर डिब्बा बंद गौ मांस बेचने और उसे पका कर खिलाने के आरोप में तेलीबांधा थाना पुलिस ने नॉर्थ ईस्ट फूड नामक दुकान की संचालक रूबी वनलारेग और नॉर्थ ईस्ट किचन के संचालक रविंद्र पाल अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम और अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया है। यह मामला तब सामने आया, जब गौ सेवकों और IBC24 ने सूचना दी कि तेलीबांधा तालाब के सामने ईश्वरी प्लाजा के बेसमेंट में स्थित नॉर्थ ईस्ट फूड कार्ट और किचन नामक दुकान में डिब्बा बंद गौ मांस बिक रहा है। पुलिस ने छापेमारी कर दुकान के रेफ्रिजरेटर से गौ मांस बरामद किया।
Beef being sold in the name of beef curry in Raipur: आरोपियों ने बताया कि वे डेढ़ साल से गौ मांस के डिब्बे बेच रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, रविंद्र अग्रवाल ही इस दुकान और रेस्टोरेंट के मालिक और निवेशक हैं। मिजोरम की निवासी रूबी अपने संपर्कों से रायपुर और आसपास के स्पा सेंटर और मसाज सेंटर के कर्मचारियों को रेस्त्रां में बुलाती थी, जहां उन्हें बीफ करी परोसी जाती थी। IBC24 ने बीफ करी बेचने की घटनाओं की तस्वीरें भी प्रकाशित की थी, जो इस मामले में महत्वपूर्ण साबित हुईं।

Facebook



