Jheeram Valley Massacre: ‘भूपेश बघेल अपनी जेब में रखे हैं झीरम घटना के सबूत’, विधायक मोतीलाल साहू ने कहा- सबूत देंगे तो होगी कांग्रेस की बदनामी
Jheeram Valley Massacre: 'भूपेश बघेल अपनी जेब में रखे हैं झीरम घटना के सबूत', विधायक मोतीलाल साहू ने कहा- सबूत देंगे तो होगी कांग्रेस की बदनामी
Jheeram Valley Massacre/ Image Credit: X Handle
- भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने कहा- झीरम में मोतीलाल साहू की पीठ और जांघ में गोली लगी थी
- भूपेश बघेल अपनी जेब में रखे सबूत को क्यों नहीं दिए ?
- भूपेश बघेल के रखे सबूत से कांग्रेस की बदनामी होगी।
रायपुर। Jheeram Valley Massacre: 25 मई 2013 को सुकमा जिले की झीरम घाटी में माओवादियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया था। जिसकी आज 12वीं बरसी है। इस नृशंस वारदात में कांग्रेस के शीर्ष नेता मारे गए थे। वहीं रायपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने इसे याद करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर एक गंभीर आरोप लगाया है।
बता दें कि, विधायक मोतीलाल साहू ने अपने बयानों में कहा कि, झीरम में मोतीलाल साहू की पीठ और जांघ में गोली लगी थी। भूपेश बघेल इसके सबूत अपनी जेब में रखे हुए हैं। वे जेब में रखे सबूत को क्यों नहीं दे रहे हैं? इसका कारण यह है कि अगर वे सबूत देंगे, तो कांग्रेस की बदनामी होगी। भूपेश बघेल की जेब में रखे सबूत को जनता जानना चाहती है।
Jheeram Valley Massacre: इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाए हैं कि, झीरम घाटी हमले में कांग्रेस के लोगों का हाथ था। लेकिन आज डबल इंजन की सरकार नक्सलियों पर कार्रवाई कर रही है और झीरम में दिवंगतों को न्याय मिल रहा है।

Facebook



