छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खबर, 25 दिसंबर को खाते में आएगी दो साल के धान बोनस की एकमुश्त रकम !
two year paddy bonus in chhattisgarh: सत्तारूढ़ होने के बाद भाजपा से अब किसान दो साल के बोनस को लेकर उत्साहित हैं। प्रति क्विंटल 300 रुपए के अनुसार किसानों को बोनस दिया जाएगा।
Two year paddy bonus in chhattisgarh: रायपुर। विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद अब प्रदेश के किसानों को 25 दिसंबर का इंतजार है। चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा ने साल 2017 और 2018 के दौरान धान का बोनस के वादे को सरकार बनते ही पूरा करने का भरोसा दिया था। सत्तारूढ़ होने के बाद भाजपा से अब किसान दो साल के बोनस को लेकर उत्साहित हैं। प्रति क्विंटल 300 रुपए के अनुसार किसानों को बोनस दिया जाएगा। इस बात को आज प्रदेश के दिग्गज नेता और सीएम पद के दावेदार विष्णुदेव साय ने आज फिर से दोहराया है।
read more: अदालत ने मादक पदार्थ तस्कर ललित पाटिल, तीन अन्य को 18 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
IBC24 से चर्चा करते हुए विष्णुदेव साय ने कहा कि भाजपा की सरकार की पहली प्राथमिकता है कि पीएम आवास के हितग्राहियों को उनके लिए घर की व्यवस्था करना और किसानों को उनके बकाया बोनस की राशि को देना। बता दें कि भाजपा 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है।
बता दें कि बीजेपी के संकल्प पत्र में एकमुश्त 25 दिसंबर को राशि देने का वादा किया गया है। दो साल के बोनस के अलावा धान बेचने वाले किसानों को भाजपा ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार भुगतान करने का भी वादा किया है। नई सरकार के शपथ के साथ ही किसानों को एकमुश्त प्रति क्विंटल के अनुसार उक्त रकम प्रदान की जाएगी। कुल मिलाकर किसानों को 25 दिसंबर के दिन दो साल का बकाया बोनस मिलने का बेसब्री से इंतजार है। भाजपा ने कांग्रेस के कर्जमाफी की घोषणा के जवाब में यह वादा किया था।
सरकार से जुड़ी अन्य खबरों के लिए आप यहां देखें पूरा बुलेटिन

Facebook



