भाजपा ने भी आनन-फानन में बुलाया बड़ा अधिवेशन! कांग्रेस अधिवेशन के साथ 24-25 फरवरी को ही रखा आयोजन

इस अधिवेशन में प्रधानमंत्री आवास योजना से प्रभावित रायपुर जिला ग्रामीण के 35 हजार से अधिक प्रभावित लोगों को आमंत्रित कर उनकी व्यथा सुनी जाएगी । ये अधिवेशन बिना पंडाल और टेबल कुर्सी के लगातार 24 घंटे चलेगा ।

भाजपा ने भी आनन-फानन में बुलाया बड़ा अधिवेशन! कांग्रेस अधिवेशन के साथ 24-25 फरवरी को ही रखा आयोजन
Modified Date: February 23, 2023 / 07:03 pm IST
Published Date: February 23, 2023 7:02 pm IST

Houseless convention in Arang by bjp raipur rural

रायपुर। एक तरफ जहां कल यानि 24 फरवरी से प्रदेश में कांग्रेस का महाअधिवेशन होने जा रहा है। वहीं भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण ने भी 24 और 25 फरवरी को आरंग में आवासहीन अधिवेशन करने का कार्यक्रम तय कर दिया है । इस अधिवेशन में प्रधानमंत्री आवास योजना से प्रभावित रायपुर जिला ग्रामीण के 35 हजार से अधिक प्रभावित लोगों को आमंत्रित कर उनकी व्यथा सुनी जाएगी । ये अधिवेशन बिना पंडाल और टेबल कुर्सी के लगातार 24 घंटे चलेगा ।

read more: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले का घेराव, भारी संख्या में तैनात पुलिस जवानों ने संभाला मोर्चा

भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष अनिमेष कश्यप ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि शासन ने नया रायपुर में अधिवेशन की अनुमति नहीं दी, इसलिए वे आरंग में इसका आयोजन कर रहें है । भाजपा नेता अशोक बजाज ने कहा कि PM आवास को लेकर भाजपा लगातार आंदोलन कर रही है। लोगों को PM आवास नहीं मिल पा रहा है। वहीं कांग्रेस अधिवेशन के नाम पर करोड़ों खर्च कर रही है।

 ⁠

read more:  Manendragarh news: मंच पर डांस करने को लेकर बयानबाजी, कोई मदारी.. तो कोई पड़वा.. से कर रहा कांग्रेस नेताओं की तुलना

भाजपा ये अधिवेशन कर कांग्रेस के अधिवेशन का विरोध करेगी और पीएम आवास योजना के प्रभावितों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे । प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के पूर्व विधायक देवजी पटेल, नवीन मार्कण्डेय, भाजपा नेता जी एस मिश्रा, भाजपा रायपुर ग्रामीण जिला के अध्यक्ष अमिनेष कश्यप विशेष रूप से उपस्थित थे ।

read more: IPL शुरू होने से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, पूरे सीजन से बाहर होगा ये धाकड़ प्लेयर!


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com