CG Vidhansabha Chunav 2023: ‘भगवान कांग्रेस को सद्बुद्धि दे’, कांग्रेस के निर्वाचन आयोग में शिकायत पर बीजेपी नेता का बयान…

Complaint in Congress Election Commission कांग्रेस और भाजपा के बीच घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है।

CG Vidhansabha Chunav 2023: ‘भगवान कांग्रेस को सद्बुद्धि दे’, कांग्रेस के निर्वाचन आयोग में शिकायत पर बीजेपी नेता का बयान…

Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024

Modified Date: October 17, 2023 / 11:57 am IST
Published Date: October 17, 2023 11:35 am IST

Complaint in Congress Election Commission: रायपुर। कांग्रेस और भाजपा के बीच घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों ही पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस के निर्वाचन आयोग में शिकायत करने को लेकर बीजेपी नेता केदार गुप्ता का एक बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान कांग्रेस को सद्बुद्धि दे।

Read more: Kulbir Singh Zira Arrested: कांग्रेस के पूर्व विधायक गिरफ्तार, इस आरोप में पुलिस ने सुबह 5 बजे घर से उठाया… 

वहीं बीजेपी नेता ने आगे कहा कि भुवनेश्वर साहू की गला रेत कर हत्या कर दी गई। उनके पिता ईश्वर साहू ने 40 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। केवल 10 लोगों को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया। बाकी लोग ऐसे ही घूम रहे हैं, वे किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने कांग्रेस की शिकायत पर कहा कि अमित शाह ने कहा था कि इसे लिंचिंग का रूप मानना चाहिए। वे जरूर निर्वाचन आयोग जाए, एफआईआर और लिखित रिपोर्ट भी पेश करें।

 ⁠

प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की गई शिकायत में कहा है कि केंद्र सरकार डाक विभाग के माध्यम से जो गंगाजल की बिक्री करता है, उसके 35 रुपये के बोतल में 18 प्रतिशत जीएसटी जुड़ा रहता है।

Read more: Aaj Ka Rashifal : आज इन 4 राशि वालों को खुलने वाली है किस्मत, खूब मिलेगी धन दौलत 

Complaint in Congress Election Commission: इस आशय का आदेश संचार मंत्रालय के डाक विभाग के परिपत्र में साफ है। परिपत्र के बिंदु तीन में स्पष्ट है कि गंगाजल पर जीएसटी लगाया जा रहा है। इस आदेश के बाद भाजपा केंद्र सरकार की कारगुजारी पर पर्दा डालने के लिए झूठी शिकायत कर चुनाव आयोग के नाम का दुरुपयोग कर रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में