Chhattisgarh ke bjp vidhayako ki awaz janwaro ki tarah

BJP विधायकों की आवाज जानवरों की तरह , वे खुद नहीं चाहते सदन चले, ये क्या बोल गए मंत्री चौबे

BJP विधायकों की आवाज जानवरों की तरह : BJP MLAs sound like animals, they themselves do not want the house to run, what did Minister Choubey say in the house

Edited By :   Modified Date:  March 2, 2023 / 03:38 PM IST, Published Date : March 2, 2023/3:33 pm IST

रायपुर । विधानसभा सत्र में जमकर हंगामा हो रहा है। पक्ष और विपक्ष ढेर सारे मुद्दों पर एक दूसरे को घेरने का प्रयास कर रही है। बीजेपी विधायकों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ हिंदू विरोधी नारे लगाए। नक्सल घटनाओं पर भी पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हुई। भारी हंगामे के बीच सदन में 4143 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित हो गया है। अनुपूरक बजट पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

यह भी पढ़े :  ‘हम गोरों से नहीं डरे तो चोरों से क्या डरेंगे…चावल चोर हमसे क्या बात करेंगे’ हंगामे के बीच सदन में बोले सीएम भूपेश बघेल

 

इसी बीच कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। संसदीय कार्य मंत्री ने BJP विधायकों के आवाज को जानवरों की तरह बताया साथ ही विपक्ष के हंगामे को गैर संसदीय करार दिया। चौबे यही नहीं रुके और BJP विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा विपक्ष खुद नहीं चाहती सदन चले।

यह भी पढ़े :  CG assembly session 2023 : भारी हंगामे के बीच 4143 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित, सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित