BJP Poster War on Pakistan: ‘अब आतंकी पाकिस्तान को गोली का जवाब गोला से मिलेगा’ PM मोदी के संदेश के बाद BJP का पाक पर पोस्टर वार
अब आतंकी पाकिस्तान को गोली का जवाब गोला से मिलेगा...BJP Poster War on Pakistan: 'Now terrorist Pakistan will get the answer to bullets with
BJP Poster War on Pakistan | Image Source | IBC24
रायपुर: BJP Poster War on Pakistan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोशल मीडिया पर एक प्रभावशाली कार्टून पोस्टर जारी किया है जिसमें पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है। पोस्टर में भारतीय सेनाओं की ओर से साफ संदेश लिखा गया है “अब गोली का जवाब आतंकी पाकिस्तान को गोला से दिया जाएगा।”
भारतीय सेनाओं का सीधा संदेश “अब गोली का जबाब आतंकी पाकिस्तान को गोला से दिया जाएगा। pic.twitter.com/KLgskBM2u9
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 12, 2025
BJP Poster War on Pakistan: इस पोस्टर के जरिए बीजेपी ने यह स्पष्ट किया है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरतेगा। यह संदेश सीधे तौर पर हाल ही में सफल हुए ऑपरेशन सिंदूर की ओर इशारा करता है, जिसने देशवासियों को गर्व से भर दिया है।
BJP Poster War on Pakistan: बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई पाकिस्तान की नापाक हरकतों के खिलाफ भारत की निर्णायक सैन्य प्रतिक्रिया मानी जा रही है।

Facebook



