Shivraj Singh Chouhan in CG: रायपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीएम साय ने की मुलाकात, कल इस कार्यक्रम में होगे शामिल

रायपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीएम साय ने की मुलाकात, Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan reached Raipur, CM Sai met him

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 10:19 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 11:53 PM IST

Shivraj Singh Chouhan in CG: Image Soruce- CG DPR

HIGHLIGHTS
  • सीएम साय और केंद्रीय मंत्री चौहान के बीच ग्रामीण विकास व किसान कल्याण पर चर्चा।
  • 13 मई को अंबिकापुर में हितग्राहियों को मिलेगा आवास और सम्मान।

रायपुर: Shivraj Singh Chouhan in CG: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने चौहान का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंट किया। मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि गरीब, किसान एवं गांव के कल्याण के लिए आपका समर्पण हम सबके लिए प्रेरणादायी है। आपके अनुभव और मार्गदर्शन से डबल इंजन सरकार का संकल्प और सशक्त होगा।

Read More : Sex Racket in CG: बाहर स्पा सेंटर का बोर्ड.. अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मौके पर दी दबिश, 4 लोग गिरफ्तार 

Shivraj Singh Chouhan in CG: उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री चौहान कल 13 मई को अम्बिकापुर में आयोजित “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी देंगे तथा आवास निर्माण प्रारंभ करने वाले हितग्राहियों का भूमिपूजन कर उन्हें आवास स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। केंद्रीय मंत्री चौहान राज्य में नवनिर्मित 51 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाएंगे। इसके साथ ही वे उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की दीदियों, लखपति दीदियों को सम्मानित भी करेंगे।

Read More : Narasimha Jayanti: नरसिंह जयंती पर नौकाविहार पर निकले भगवान श्री जगन्नाथ, खारून नदी के तट पर की महाआरती, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रध्दालु 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वनमंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ क्यों आए हैं?

वे "मोर आवास मोर अधिकार" कार्यक्रम में शामिल होने अंबिकापुर आए हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात भी की।

‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में क्या होगा?

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को आवास की चाबी, भूमिपूजन और स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे।

कितने लोगों को आवास मिलेगा?

राज्य में नवनिर्मित 51,000 से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा।

क्या किसी को सम्मानित भी किया जाएगा?

हाँ, इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व-सहायता समूहों की दीदियों और लखपति दीदियों को सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री साय और शिवराज सिंह चौहान के बीच क्या चर्चा हुई?

दोनों नेताओं ने गांव, गरीब और किसानों के कल्याण हेतु मिलकर काम करने और डबल इंजन सरकार की मजबूती पर चर्चा की।