एयरपोर्ट पर यात्रियों और मीडिया कर्मियों से बदसलूकी का मामला, आरोपी टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

raipur airport news: बीती शाम रायपुर एयरपोर्ट पर ओला ओबर टैक्सी संचालकों की मनमानी से यात्री परेशान हो गए। दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट कैंसल होने से परेशान यात्रियों से ये टैक्सी संचालक डबल किराया मांग रहे थे।

एयरपोर्ट पर यात्रियों और मीडिया कर्मियों से बदसलूकी का मामला, आरोपी टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

airport news

Modified Date: January 24, 2024 / 03:46 pm IST
Published Date: January 24, 2024 2:39 pm IST

Raipur airport news: रायपुर। एयरपोर्ट में बीते दिन हुए विवाद पर IBC24 की खबर का असर देखा गया है। बुजुर्ग यात्रियों और कवरेज करने एयरपोर्ट पहुंचे मीडियाकर्मियों से बदसलूकी करने वाला आरोपी टैक्सी ड्राइवर राधेश्याम राजपूत गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि एयरपोर्ट पर टैक्सी संचालकों के हौंसले बुलंद है। सीआईएसएफ और स्टेट पुलिस के सामने ही यात्रियों से बदसलूकी करते हैं।

read more:  Bharat Jodo Nyay Yatra: छत्तीसगढ़ के इन 7 जिलों से गुजरेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, नियुक्त किए गए प्रदेश संयोजक व जिला पर्यवेक्षक 

ऐसे ही एक मामले में बीती शाम रायपुर एयरपोर्ट पर ओला ओबर टैक्सी संचालकों की मनमानी से यात्री परेशान हो गए। दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट कैंसल होने से परेशान यात्रियों से ये टैक्सी संचालक डबल किराया मांग रहे थे। परेशान यात्रियों ने आईबीसी 24 से की डबल रेट लेने की शिकायत की थी। जिस पर एक टैक्सी संचालक ने आईबीसी 24 की टीम से बदसलूकी की। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर एयरपोर्ट पर आए दिन टैक्सी संचालकों की गुंडई सामने आती रहती है। ये लोग सीआईएसएफ और स्टेट पुलिस के सामने ही यात्रियों से बदसलूकी करते हैं।

 ⁠

read more: INDIA Alliance Latest News: कांग्रेस नेता ने ही इण्डिया गठबंधन को बता दिया ‘दलदल’.. कहा, कोई नहीं फंसना चाहता इसमें

जिसके बाद आरोपी टैक्सी चालक शिवशंकर राजपूत को एसडीएम कोर्ट में पेश किया। और पुराने अपराधिक रिकार्ड के आधार पर उसे जेल भेज दिया गया है। माना थाना पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में किया पेश था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com