CG: प्रदेश के 4 IPS अफसर केंद्र में इम्पैनल, 2004 बैच के सभी अफसर, जारी हुआ आदेश..
CG 4 IPS empaneled in Central Govt
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की नियुक्ति समिति ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के चार भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों को इंपैनल किया है। (CG 4 IPS empaneled in Central Govt) सभी चार अफसरों को आईजी और उसके समक्षक पोस्ट के लिए इंपैनल किया गया है। जिन्हे इंपैनल्ड किया गया है उनमें 2004 बैच के चार आईपीएस का नाम शामिल हैं।
मध्यप्रदेश में भी मिलेगा 500 रुपए में गैस सिलेंडर, जनता के सामने प्रियंका गांधी ने किए 5 बड़े वादे
इनमे भापुसे अधिकारी अभिषेक पाठक, संजीव शुक्ला, नेहा चंपावत और अजय यादव का नाम शामिल हैं। (CG 4 IPS empaneled in Central Govt) दरअसल कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने देशभर के 41 आईपीएस अधिकारियों का इंपैनलमेंट किया है। इस समंध में आदेश जारी कर दिया गया हैं।

Facebook



