CG Assembly Special Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, अपने अनुभव साझा करेंगे विधायक, देखिए पुराने भवन में विदाई सत्र में भावुक माहौल

CG Assembly Special Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, अपने अनुभव साझा करेंगे विधायक, देखिए पुराने भवन में विदाई सत्र में भावुक माहौल

CG Assembly Special Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, अपने अनुभव साझा करेंगे विधायक, देखिए पुराने भवन में विदाई सत्र में भावुक माहौल

CG Assembly Special Session/Image Source: IBC24


Reported By: Rajesh Raj,
Modified Date: November 18, 2025 / 11:51 am IST
Published Date: November 18, 2025 11:39 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा का आखिरी सत्र शुरू
  • रमन सिंह ने किया पूर्व विधायकों का स्मरण
  • मौजूदा विधानसभा परिसर का आखिरी सत्र

रायपुर: CG Assembly Special Session:  छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दीनी विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत राष्ट्रगीत और राज्यगीत के साथ हुई। यह सत्र मौजूदा विधानसभा परिसर का विदाई सत्र भी है।

मौजूदा विधानसभा परिसर का विदाई सत्र (Chhattisgarh Assembly Special Session)

सत्र के दौरान पूर्व सदस्य टीएस सिंहदेव, रविंद्र चौबे, नारायण चंदेल, गौरी शंकर अग्रवाल सहित कई अन्य पूर्व विधायकों ने दर्शक दीर्घा में मौजूद रहकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने जानकारी दी कि यह सदन का आखिरी सत्र है और इसके बाद सत्र नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।

CG Assembly Special Session:  अध्यक्ष रमन सिंह ने इस अवसर पर पूर्व विधायकों के निधन का भी उल्लेख किया। इसमें रजनीताई उपासने, श्री बनवारीलाल अग्रवाल और श्री राधेश्याम शुक्ल का नाम शामिल है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिवंगत सदस्यों को याद करते हुए उनके प्रदेश के विकास में योगदान को सराहा और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।