CG Budget 2025 Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 11वां दिन, जर्जर सड़क समेत इन मुद्दे पर मंत्री देंगे जवाब
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 11वां दिन..CG Budget 2025 Session: Today is the 11th day of Chhattisgarh Legislative Assembly Budget Session
CG Budget 2025 Session | IBC24
- विधानसभा बजट सत्र का 11वां दिन आज,
- प्रश्नकाल में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और दयालदास बघेल को देना होगा जवाब,
- जर्जर सड़क के मुद्दे पर डिप्टी CM अरुण साव देंगे जवाब,
रायपुर : Raipur News : आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 11वां दिन है जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है। खासकर प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने के लिए कई अहम सवालों पर रणनीति बनाया गया हैं। CG Budget 2025 Session
CG Budget 2025 Session: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और दयालदास बघेल को प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न सवालों का जवाब देना होगा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के तीखे सवालों का सामना इन मंत्रियों को करना पड़ सकता है। गिरौदपुरी धाम के लिए स्वीकृत राशि में अनियमितता का मुद्दा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत उठाया जाएगा।
CG Budget 2025 Session: जर्जर सड़क का मुद्दा पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव जवाब देंगे। आज की बैठक में लखनलाल देवांगन के विभागों से जुड़े बजट प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस बजट सत्र में राज्य के विकास कार्यों, योजनाओं की पारदर्शिता और भविष्य की योजनाओं को लेकर गहन चर्चा होने की उम्मीद है। खासकर गिरौदपुरी धाम और जर्जर सड़कों से संबंधित विषयों पर बहस के दौरान विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने की संभावना जताई जा रही है।

Facebook



