CG Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की मीटिंग आज.. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों पर होगी अहम चर्चा
CG Cabinet Meeting
रायपुर: हर बुधवार की तरह आज फिर साय मंत्रिमण्डल की अहम् बैठक नया रायपुर स्थित मंत्रालय में मुख्यमंत्री की अगुवाई में संपन्न होगी। सीएम साय के अलावा इस बैठक में लोनिवि मंत्री अरुण साव और गृहमंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
पिछले दिनों सीएम ने सभी मंत्रियों और अफसरों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राज्य स्तर पर भव्य तरीके से मनाये जाने के निर्देश दिए थे लिहाजा आज मंत्रियों के बीच इसी निर्णय पर चर्चा हो सकती हैं। इसके अलावा मोदी की गारंटी के तहत महतारी वंदन योजना और धान की खरीद जैसे विषयों पर भी सीएम मंत्रणा कर सकते हैं।

Facebook



