CG Vidhan Sabha Chunav 2023: इन सीटों पर महिला उम्मीदवारों का नाम किया फाइनल! चुनाव समिति की बैठक के बाद कुमारी शैलजा का बड़ा बयान
कांग्रेस ने इन सीटों पर महिला उम्मीदवारों का नाम किया फाइनल! चुनाव समिति की बैठक के बाद कुमारी शैलजा का बड़ा बयान CG Vidhan Sabha Chunav 2023
रायपुर: CG Vidhan Sabha Chunav 2023 मुख्यमंत्री निवास में आज प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी कुमारी सैलजा, डिप्टी सीएम TS सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत मौजूद रहे। बैठक के बाद प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया कांग्रेस प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से दो महिलाओं को टिकट देने का प्रयास कर रही है। इस पर लगातार मंथन चल रहा है।
CG Vidhan Sabha Chunav 2023 उन्होंने कहा कि 2013 के चुनाव में भी कांग्रेस ने महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व दिया गया था। बता दें 2018 की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 13 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया था। इनमें से 10 की जीत हुई थी। जबकि भाजपा ने 14 महिलाओं को टिकट दी इनमें से मात्र एक की जीत हुई। वहीं दूसरी ओर संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद दोनों पार्टियों की रणनीति लगातार बदलती हुई दिख रही है।

Facebook



