CG IAS Transfer: रायपुर निगम कमिश्नर को स्मार्ट सिटी का भी एडिशनल चार्ज.. साय सरकार ने दी तीन IAS को नई पदस्थापना
CG IAS Transfer 2024
रायपुर: साय सरकार ने प्रदेश के तीन भाप्रसे अफसरों को नई पदस्थापना दी हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया हैं। नए आदेश के मुताबिक़ रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा को रायपुर स्मार्ट सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर का प्रभार भी दे दिया गया हैं।
इसी तरह पीडब्लूडी और जीएडी के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह (2012) को सीजीआरआईडीसी (CGRIDC) के एमडी और 2007 बैच के आईएएस अफसर यशवंत कुमार को ग्रामोद्योग विभाग के सचिव का प्रभार भी सौंपा गया हैं। देखे आदेश


Facebook



