CG Govt Latest Order: साय सरकार ने पूर्व DGP डीएम अवस्थी से वापस लिया EOW और ACB का प्रभार.. जानें फ़िलहाल किस पद पर हैं अवस्थी
CG IPS DM Awasthi Latest News
रायपुर: पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में पुलिस महानिदेशक के पद पर रहे वरिष्ठ रिटायर्ड आईपीएस अफसर डीएम अवस्थी का भार मौजूदा साय सरकार ने हल्का कर दिया हैं। उनके पास एंटी करप्शन और ईओडब्लू का भी प्रभार था जिसे सरकार ने वापस ले लिया हैं। (CG IPS DM Awasthi Latest News) इसके बाद अब डीएम अवस्थी पीएचक्यू में फिलहाल विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ही रह गए हैं। इस संबंध में पिछले 15 मार्च को आदेश जारी कर दिया गया था।
CG IPS Transfer News
बता दें कि नई भाजपा सरकार ने रायपुर रेंज के आईपीएस अफसर अमरेश मिश्रा को यह दोनों जिम्मेदारी सौंपी थी। हालाँकि तब अवस्थी से यह चार्ज वापस नहीं लिया गया था। लेकिन अब सरकार की तरफ से इस संबंध में विधिवत आदेश जारी कर दिया गया हैं। गौरतलब हैं कि डीएम अवस्थी पिछले साल मार्च में सेवानिवृत्त हो गए थे (CG IPS DM Awasthi Latest News) लेकिन इसके बाद उन्हें सेवा विस्तार दिया गया था। वही एक साल पूरा होने के बाद अब नई सरकार भी उन्हें एक्सटेंशन देगी या नहीं इस पर संशय हैं।

Facebook



