Publish Date - September 9, 2025 / 04:30 PM IST,
Updated On - September 9, 2025 / 04:30 PM IST
CG News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
यूनिफाइड कमांड की महत्वपूर्ण बैठक,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बैठक,
नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा,
रायपुर: CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज नवा रायपुर स्थित सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की बैठक हुई। बैठक में नक्सल विरोधी अभियान तथा विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।
CG News: बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, अपर मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह बैठक विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होती है, जिसमें सुरक्षा और विकास से जुड़ी रणनीतियों पर चर्चा की जाती है।
यूनिफाइड कमांड की बैठक में क्या मुद्दे चर्चा में आते हैं?
नक्सल विरोधी अभियान, सुरक्षा व्यवस्था, और राज्य के विकास कार्यों की प्रगति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे चर्चा में आते हैं।
बैठक में कौन-कौन अधिकारी शामिल होते हैं?
इसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, गृह मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होते हैं।
यूनिफाइड कमांड का उद्देश्य क्या है?
इसका उद्देश्य विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों का समन्वय बढ़ाकर नक्सलवाद और अन्य खतरों से प्रभावी ढंग से निपटना है।
इस बैठक का असर राज्य की सुरक्षा पर कैसे पड़ता है?
यह बैठक सुरक्षा रणनीतियों को मजबूत बनाती है और विकास कार्यों को गति देने में सहायक होती है।