CG News: शिक्षकों को अब लापरवाही पड़ेगी भारी, निलंबन के बाद इन जगहों के स्कूलों में होगी पोस्टिंग, DPI ने जारी किया आदेश

CG News: शिक्षकों को अब लापरवाही पड़ेगी भारी, निलंबन के बाद इन जगहों के स्कूलों में होगी पोस्टिंग, DPI ने जारी किया आदेश

CG News: शिक्षकों को अब लापरवाही पड़ेगी भारी, निलंबन के बाद इन जगहों के स्कूलों में होगी पोस्टिंग, DPI ने जारी किया आदेश

CG News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 10, 2025 / 08:26 pm IST
Published Date: October 10, 2025 8:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लापरवाही करने वाले शिक्षकों के लिए बुरी खबर,
  • निलंबित शिक्षकों के लिए कड़ी सजा,
  • बहाली के बाद ‘शिक्षक विहीन’ स्कूलों में करेंगे सेवा,

रायपुर: CG News:  छत्तीसगढ़ में लापरवाही बरतने, अनुशासनहीनता करने या फिर घोटाले-भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित होने वाले शिक्षकों के लिए चेतावनी भरी खबर है। खबर यह है कि निलंबन के बाद जब उनकी बहाली होगी तो बहाली उनके मूल स्कूल या कार्यालय में नहीं होगी। उनकी पोस्टिंग प्रदेश के दूर-दराज के ऐसे स्कूलों में की जाएगी जहाँ कोई नहीं जाना चाहता। और जिसकी वजह से ऐसे स्कूल या तो शिक्षक विहीन हैं या फिर एकल शिक्षकीय स्कूल के रूप में चल रहे हैं।

यानी निलंबन के बाद उन्हें शिक्षक विहीन या एकल शिक्षकीय स्कूल में पोस्टिंग की जाएगी। इससे उन्हें सजा भी मिलेगी और प्रदेश के शिक्षक विहीन स्कूलों को भी शिक्षक मिल जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है और प्रदेशभर के संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने को कहा है।

CG News:  बता दें कि वित्तीय अनियमितता, बिना बताए स्कूल न आने या अनुशासनहीनता के चलते आए दिन शिक्षकों को निलंबित किया जाता है लेकिन फिर उनकी नियुक्ति उन्हीं के जिले या आसपास ही कर दी जाती है। इससे उनकी अनुशासनहीनता पर लगाम नहीं लग पाती है। नए निर्देश से अब ऐसे शिक्षकों को कड़ा सबक मिलेगा।

 ⁠

 

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।